: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ तनाव का दौर आखिरकार खत्म हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर दोनों देश सैन्य टकराव से पीछे हटने पर सहमत हुए. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. ट्रंप के पोस्ट के कुछ दी देर बाद पाकिस्तान और भारत की ओर से भी आधिकारिक रूप से सैन्य टकराव रोकने की घोषणा की गई. भारत के विदेश मंत्रालय ने शनिवार शाम को एक छोटी से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका ऐलान किया.
दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक (डीजीएमओ) की ओर से भारत के डीजीएमओ को फोन किया गया। इसी फोन में दोनों के बीच युद्धविराम का फैसला हो गया।
सैन्य टकराव रोकने पर क्या बोले भारत के विदेश सचिव
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि दोनों देश शनिवार शाम 5 बजे से जल, थल और नभ में सीजफायर पर सहमत हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ 12 मई को फिर बातचीत करेंगे. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने यह घोषणा करते हुए बड़ा धमाका किया कि भारत और पाक के बीच सीजफायर हो गया है.
12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे
शनिवार शाम भारत विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने कहा कि दोनों देशों के बीच शाम पांच बजे से युद्धविराम लागू हो गया है. विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर में फोन पर बात की थी. उन्होंने कहा कि भारत ने अपनी शर्तों पर सीजफायर किया है और 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ फिर से बात करेंगे.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति
इसके साथ ही विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कहा कि भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है और ऐसा करना जारी रखेगा.
अमेरिकी मध्यस्थता से हुई भारत और पाकिस्तान के बीच सहमित
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि भारत-पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से जारी संघर्ष पर तत्काल पूर्ण युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. यह सहमति अमेरिका की मध्यस्थता से पूरी हुई है.
ट्रंप ने दोनों देशों को सहमझारी दिखाने के लिए दिया धन्यवाद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रूथ पर एक पोस्ट में लिखा, “अमेरिका की मध्यस्थता में रात में चली लंबी वार्ता के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं.” ट्रंप ने समझदारी दिखाने के लिए दोनों देशों को धन्यवाद दिया है.
दोनों देशों के उच्च नेताओं की वो बातचीत, जिससे बनी सहमति
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने भी एक्स पर बताया कि वह स्वयं और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस पिछले 48 घंटे से भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे थे. इस बातचीत में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, सेना प्रमुख असीम मुनीर और पाक एनएसएस असीम मलिक शामिल थे.