जमशेदपुर 12 अक्टूबर संवाददाता: बीती रात बिरसानगर पुल के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार टाटा स्टील कर्मचारी बारीडीह भूषण कॉलोनी सिद्धगोङा निवासी 57 वर्षीय प्रमोद कुमार सिंह की मौत हो गई जबकि साथी कमेटी मेंबर आरके सिंह और उमा शंकर नोनीया, नंदू यादव परीक्षित बेनुधर, जय बनर्जी, विनोद टुडू जख्मी हो गए हैं जिनका टीएमएच में इलाजरत है। बताया जाता है कि कार अमित कुमार सिंह की थी। सभी कार पर सवार होकर अपने एक सहयोगी के जुड़वा बच्चे होने की खुशी में हाईवे में पार्टी मनाने गए थे वहां से जब वापस लौट रहे थे तब यह घटना हुई है घटना की सूचना मिलने पर बिरसानगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद टीएमएच लाया गया कमेटी मेंबर आरके सिंह ड्राइविंग सीट के बगल में बैठे हुए थे। बताया जाता है कि हाल में है आरके सिंह और प्रमोद कुमार को विभागीय प्रमोशन मिला घटना की सूचना के बाद टीएमएच में परिजन और टाटा स्टील यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य हाल-चाल पूछने पहुंचे थे.