चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा में मुंबई का राजन काबरा नेशनल, जबकि स्नेहल सिंघानिया जमशेदपुर टॉपर

जमशेदपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की ली गई परीक्षा में एक ओर मुंबई का राजन काबरा ऑल इंडिया रैंक में नेशनल टॉपर बना वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर का स्नेहल सिंघानिया सिटी टॉपर बना।
इंस्टीट्य्ूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फाइनल परीक्षा में मुम्बई का राजन काबरा ऑल इंडिया टॉपर बना. उसने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. राजन ने 600 अंकों की परीक्षा मेंं 516 अंक प्राप्त किया. सेकेंड ऑल इंडिया टॉपर कोलकाता का निष्ठा बोथरा रही. उसने 600 अंक में 503 अंक प्राप्त किया. उसे 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. वहीं तीसरे स्थान पर मुम्बई का ही मानव राकेश शाह रहा. उसने 82.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसे 600 में 493 अंक प्राप्त हुआ. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की फाइनल परीक्षा मई, 2025 में हुई थी. देशभर मेंं बनाए गए 564 सेंटरों में परीक्षा हुई थी जिसमें करीब 99,466 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे.
सीए फाउंडेशन परीक्षा भी मई में हुई थी जिसमें देशभर में बनाए गए 551 सेंटरों में 96,538 छात्र व छात्राएं शामिल हुए थे. सीए फाउंडेशन फाइनल परीक्षा में गाजियाबाद का वृन्दा अग्रवाल 90.5 प्रतिशत अंक के साथ ऑल इंडिया टॉपर बना. उसे 400 अंक में 362 अंक प्राप्त हुआ. सेंकेंड टॉपर मुम्बई का यादनेश राजेश नरकार बना. उसे 89.73 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. वहीं तीसरे स्थान पर थाने का शार्दुल शेखर विचारे रहा. उसे 89.5 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में देशभर में बनाए गए 564 सेंटरों में 1,69,172 छात्र व छात्राएं शामिल हुए थे. परीक्षा में ऑल इंडिया टॉपर मुम्बई की दिशा आशीष गोखुरी बनी उसे 85.50 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. ऑल इंडिया सेकेंड टॉपर महाराष्ट्र औरंगाबाद का देवीदन यश संदीप बने उसे 83.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ. वहीं ऑल इंडिया रैंक में तीसरे स्थान पर जयपुर के यामिश जैन व उदयपुर के निलय दांगरी बने. उसे 83.67 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ.
सी ए फाइनल परीक्षा में जमशेदपुर का स्नेहल सिंघानिया सिटी टॉपर बना जबकि दूसरे स्थान पर विशाल केसरी रहा। आयुष अग्रवाल, मेहुल भरतीया और पांचवें स्थान पर देवाशीष मनु शर्मा रहा।
सी ए इंटरमीडिएट परीक्षा में जमशेदपुर का करण राज सिटी टॉपर रहा जबकि उमंग अग्रवाल दूसरे भूमिका अग्रवाल तीसरे स्थान पर रहे। चौथे स्थान पर अर्चित शारदा वी पांचवें स्थान पर रीमा बोस रही।
चार्टर्ड अकाउंटेंट फाउंडेशन परीक्षा में वंशिका छावछरिया सिटी टॉपर बनी अस्मिता कर दूसरे स्थान पर जबकि हर्षित शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

Share this News...