ट्रेनीज को मिलेगा ?26000
अधिकारियों को मिलेगा एक लाख से 850000 तक पीआरपी
बोकारो कार्यालय 18 अक्टूबर
बोकारो सेल कामगारों को इस वर्ष बोनस के रूप में 40500का भुगतान होगा हालांकि फिलहाल 31,000 का ही भुगतान होगा शेष ?9500 का भुगतान 31 मार्च से पहले या बोनस का फार्मूला बन जाने के बाद होगा मंगलवार को तीन चरणों में काफी हंगामेदार बैठक के बाद देर रात सहमति बनी प्रबंधन 27000 से बढक़र 30000 तक देने के पक्ष में था लेकिन मजदूर संगठन 42000 से कम पर तैयार नहीं था जिसके कारण सहमति बनी कि फिलहाल ?31,000 का भुगतान कर दिया जाएगा तथा शेष 9500रुपया का भुगतान 31 मार्च से पहले या बोनस का फार्मूला जय हो जाने के बाद कर दिया जाएगा वहीं दूसरी ओर प्रशिक्षु कर्मचारियों को फिलहाल ?26000 मिलेगा तथा बाद में ?7000 का भुगतान किया जाएगा सेल के लगभग 53000 कर्मचारियों का इसका लाभ मिलेगा वहीं दूसरी ओर बोनस
पर सहमति बन जाने के बाद अधिकारियों को पीआरपी भुगतान का रास्ता साफ हो गया है अधिकारियों को एक लाख से लेकर ?850000 तक पीआरपी की राशि के रूप में मिलेगा दीपावली से पूर्व कर्मचारियों एवं अधिकारियों को भुगतान कर दिया जाएगा बोनस समझौता पत्र पर इंटक एटक बीएमएस एचएमएस तथा सीटू के नेताओं ने हस्ताक्षर कर दिया है उल्लेखनीय है कि सेल के नियमित कर्मचारियों को बोनस के रूप में ?28000 चौथा परफॉर्मेंस के रूप में ?12500 पर सहमति बनी है जिसमें अग्रिम के रूप में एक31000 रुपया का भुगतान 2 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा वही प्रशिक्षु को बोनस के रूप में ?26000रुपया तथा परफॉर्मेंस के रूप में परफॉर्मेंस के रूप में ?7000 का भुगतान होगा