बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी 31 अगस्त को हो रहे हैं सेवानिवृत्त
बोकारो 13 अगस्त,,,बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के चयन के लिए साक्षात्कार की तिथि लोक उद्यम चयन बोर्ड ने जारी कर दिया है।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार22 अगस्त को साक्षात्कार होगा साक्षात्कार ऑनलाइन होगा तथा कई कागजात प्रस्तुत करना होगा। परिणाम उसी दिन देर शाम जारी कर दिया जाएगा लेकिन चयन के बाद प्रक्रिया पूरी होने में लगभग6 माह का समय लगेगा संभावना व्यक्त की जा रही है की राउरकिला प्लांट के आलोक कुमार वर्मा को 31 अगस्त की देर शाम बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी का भी अतिरिक्त प्रभार दिया जा सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार साक्षात्कार के लिए 12 उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की गई है जिसमें
एस. सुब्बाराज, कार्यकारी निदेशक, मिश्र धातु इस्पात संयंत्र दुर्गापुर।
दीपेंदु घोष, कार्यकारी निदेशक (कार्य), इस्को इस्पात संयंत्र।
संदीप कुमार कर, कार्यकारी निदेशक (आरडीसीआईएस), स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
दिलीप कुमार मिश्रा, कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ), सेल रिफ्रैक्टरी
कंपनी लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
राकेश कुमार, कार्यकारी निदेशक (कार्य), भिलाई स्टील प्लांट, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल)
मुन्ना प्रसाद सिंह, कार्यकारी निदेशक (खान), राउरकेला इस्पात संयंत्र, स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल)
राउरकेला इस्पात संयंत्र
प्रिया रंजन, कार्यकारी निदेशक (संचालन), स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (सेल)
शिउ कोंथम सुधाकर, महाप्रबंधक, ओएम (ऊर्जा प्रबंधन विभाग, वीएसपी पिंक, राष्टोय इस्पात निगम लिमिटेड
एसकेवीएन आचार्युलु, महाप्रबंधक, महाप्रबंधक (एम)-वीसी सिंटर प्लांट, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
शरत चंद्र चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक, मेकॉन, बोकारो।
वसुधा चंद्र सूरतकल, मुख्य महाप्रबंधक (खनन), केआईओसीएल लिमिटेड।
ब्रजेश कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक, (सी एंड सी) कोक ओवन अनुभाग एवं प्रभारी, रिफ्रेक्ट्रीज, रांची, मेकॉन लिमिटेड शामिल है