झारखंड में 200 करोड़ की फर्जी जीएसटी बिलिंग का भंडाफोड़

 

बोकारो के चास इलाके से जीएसटी फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला सामने आया है।
डी.जी.जी.आई. (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलिजेंस), जमशेदपुर यूनिट ने कारोबारी बोकारो से प्रतीक कालबलिया को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रतीक कालबलिया पर आरोप है कि उन्होंने शेल कंपनियों और फर्जी फर्मों के नेटवर्क के ज़रिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (आई.टी.सी.) का फर्जी लाभ उठाया।
बताया जा रहा है कि कुल फर्जी लेनदेन की राशि 200 करोड़ रुपये से अधिक है, जिसमें लगभग 44 करोड़ रुपये का जीएसटी फ्रॉड शामिल है।

सूत्रों का यह भी कहना है कि इस मामले में फर्जी बैंकिंग और हवाला लेन-देन के एंगल की भी जांच की जा रही है।
पूरे ऑपरेशन के दौरान सी.आर.पी.एफ. के जवानों, जिनमें महिला कर्मी भी शामिल थीं, ने सुरक्षा का जिम्मा संभाला।

यह कार्रवाई पटना जोनल यूनिट के अतिरिक्त महानिदेशक ज्योति कुमार बुगुना के निर्देशन में की गई।
जांच टीम में सार्थक सक्सेना (अतिरिक्त निदेशक), राजेश टोप्पो (सहायक निदेशक), रोशन कुमार मिश्रा (अधीक्षक), बबलू सिंह (निरीक्षक) समेत डी.जी.जी.आई. के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार, जांच के दौरान उन्नत तकनीक और डेटा एनालिटिक्स उपकरणों का भी उपयोग किया गया है।
फिलहाल, डी.जी.जी.आई. टीम इस फर्जी जीएसटी सिंडिकेट के बाकी सदस्यों तक पहुंचने के लिए आगे की जांच में जुटी हुई है

Share this News...