महेश्वर सिंह की पुण्य तिथि पर रक्तदान

जमशेदपुर : शहर की सामाजिक संस्था जोहार झारखंड की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर के समाजसेवी पप्पू सिंह के पिता स्व. महेश्वर प्रसाद की 9वीं पुण्यतिथि पर टेल्को राम मंदिर परिसर भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में महेश्वर प्रसाद के फोटो पर मुख्य अतिथि घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन ने माल्यार्पण करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी। मौके पर अतिथियों में सांसद विद्युत वरण महतो, शहर के प्रमुख समाजसेवी भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले, अभय सिंह, अमरजीत सिंह राजा समेत अन्य अतिथि पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर रामदास सोरेन ने कहा कि रक्त ही है जिससे किसी मनुष्य की जान बचाई जा सकती है। इससे बड़ा पुण्य का कार्य कुछ नहीं हो सकता है। रक्तदान सभी लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने का संदेश देता है। सभी रक्तदाताओं से आग्रह है कि आप भी इस पुण्य कर के भागी बने। रक्तदान शिविर में जोहार झारखंड संस्था के संरक्षक पप्पू सिंह, सत्य प्रकाश, रोशन सिंह, चंचल लकड़ा सआदि मौजूद थे।

Share this News...