सीकेपी विधायक प्रतिनिधि पर गोली चालन मामले में तीन गिरफ्तार, पूछताछ जारी

दो दिन पूर्व बिस्टुपुर खाउ गली में चक्रधरपुर विधायक सुखराम उराँव के प्रतिनिधि समरेश सिंह (गुड्डू) पर हुए जानलेवा हमले के तीन मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद उन्हें किसी गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है. माना जा रहा है कि पुलिस इस घटना के पीछे के षड्यंत्रकारी का पता लगाने में जुटी है.
इसकी जानकारी झामुमो के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने दी. उन्होंने सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर लिखा कि अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार परसों जमशेदपुर के बिस्टुपर के खाउ गली ईलाके में हुए गोली कांड में शामिल तीनों लोगों की गिरफ्तारी हुई है. उन्होंने अपना गुनाह भी क़ुबूल कर लिया है. इनका किंग पिन भी बहुत जल्द गिरफ़्त में होगा.
पुलिस की इस तत्परता के लिए कुणाल ने झारखंड पुलिस को धन्यवाद भी दिया है.
ज्ञात हो कि कल ही विधायक श्री सुखराम उराँव शहर आये थे और अपनी प्रतिनिधि का हालचाल टाटा मेन अस्पताल जाकर लिया था. इसके बाद उन्होंने बिस्टुपुर थाना जाकर भी मामले की प्रगति का संबंध में जानकारी ली थी. उनके साथ कुणाल सहित पार्टी के कई नेता भी थे.

Share this News...