छपरा:
बिहार में आज 28 जिलों में तेज बारिश और फ्लैश फ्लड का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है.पिछले 24 घंटों में हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली (वज्रपात) ने तबाही मचा दी है, जिसमें मरने वालों की संख्या करीब 19 हो गई है. मौसम विभाग ने आज भी सुपौल, मधुबनी जैसे जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को घरों में रहने की अपील की गई है. छपरा और रोहतास में भारी बारिश का जो तांडव शुरू हुआ, उसे देख लोग सहम गए हैं. घरों, दुकानों, अस्पताल और सरकारी इमारतों में कई फीट पानी जमा नजर आ रहा है. भारी बारिश के दौरान कई जगह आकाशीय बिजली गिरी, जिससे भारी नुकसान की खबर आ रही. इधर, छपरा में भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है, जिससे इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गई हैं.
छपरा में हर जगह पानी ही पानी, बिजली गुल, इंटरनेट भी बंद
छपरा में बीती रात भारी बारिश और तेज मेघ गर्जाना के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल का नुकसान की भी खबरें आ रही हैं. लोगो के घरों, दुकानों और गोदामों में बारिश का पानी घुस गया है, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती रात बारिश ने 38 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति ठप है और इंटरनेट सेवाएं बाधित हो गई है. वहीं, बलिया छपरा रेल लाइन पर मांझी के समीप वारिस के कारण पटरी धंस गई है. जिसके कारण दर्जनों ट्रेन बलिया और छपरा के स्टेशन पर फांसी हुई है. ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी बाधित है. शहर की मुख्य सड़कों पर 2 से 4 फीट तक पानी भर गया है, जिससे यातायात लगभग पूरी तरह बाधित है, छोटी-बड़ी गाडि़यां सड़कों पर फंसी हुई हैं.