स्थानीय पुलिस , कतिपय पत्रकार और बालू का अवैध कारोबार : ईचागढ़ में एस पी ने कराई छापामारी : 3 हाइवा जप्त, 4 गिरफ्तार

Chandil,14 May: सरायकेला खरसवां जिले का ईचागढ़ थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध बालू कारोबार में सुर्खियां बटोर रहा हैं। आए दिन अवैध रूप से नदी में बालू खनन, स्टॉक व ट्रांसपोर्ट करने की बातें सामने आती हैं। इस अवैध कारोबार में ईचागढ़ पुलिस के मिलीभगत होने की बात भी कही जाती हैं। कतिपय पत्रकार भी इस तरह के अवैध परिवहन व भंडारण के धंधे में लिप्त बताए जाते हैं। ईचागढ़ थाना की पुलिस को पूरी जानकारी रहती है कि विभिन्न गांवों में बालू स्टॉक किया जाता हैं। हलांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि जब से पुलिस अधीक्षक मो० अर्शी ने सरायकेला खरसवां की कमान संभाली है तब से लगातार अवैध बालू के खिलाफ कार्रवाई हो रही हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईचागढ़ के चांदूडीह – चंदनपुर में इन दिनों व्यापक पैमाने पर अवैध बालू स्टॉक किया जा रहा है। यहां रातभर बालू स्टॉक किया जाता है। इसमें 150 ट्रिप बालू प्रत्येक रात आता हैं जहां से जेसीबी मशीन से लोडिंग कर प्रतिदिन 12 -15 हाइवा में बालू लोड कर जमशेदपुर, बुंडू, खूंटी, गम्हरिया, आदित्यपुर आदि जगहों को सप्लाई की जाती हैं। इस कारोबार में कई सफेदपोश व प्रभावशाली लोगों का संरक्षण है।
सोमवार को टास्क फोर्स ने अवैध बालू स्टॉक के खिलाफ छापेमारी कर तीन हाइवा को जप्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया । बताया गया कि सुवर्णरेखा नदी से रात को अवैध बालू खनन कर पातकुम व खोकरो के समीप जंगलों में उसे स्टॉक किया जाता है। इसके अलावा रांची जिले के सोनाहातू के जंगल में भी स्टॉक किया जा रहा है। इसकी सूचना सरायकेला खरसवां के पुलिस अधीक्षक मो० अर्शी को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश से टास्क फोर्स द्वारा छापेमारी की गई। छापेमारी में ईचागढ़ थाना क्षेत्र के पातकुम के जंगल में तीन बालू लोड हाइवा को जप्त किया गया। तीनों वाहनों के चालक व एक खलासी को गिरफ्तार किया गया । एक विज्ञप्ति में जिला पुलिस ने बताया कि तीनों वाहनों के खिलाफ
मामला दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि वाहन चालकों से किसी तरह का बालू संबंधित कागजात व चालान नहीं मिला। संचालकों समेत चालक रंजीत कुमार यादव (जमुई, बिहार) विकास कुमार (जमुई बिहार) मुकेश गौंड (भोजपुर, बिहार व अब्बुल कलाम आजाद (पुरुलिया, पश्चिम बंगाल) के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। सरायकेला खरसावां ज़िले में पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन व परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन मुख्यालय डाल डाल तो स्थानीय स्तर पर धंधेबाज पात पात की उक्ति चरितार्थ कर रहे हैं।

Share this News...