कोवाली के ढेंगाम हाट से चोरी हुए बच्चे को पुलिस ने किया 24 घँटे के अंदर बरामद

पोटका : कोवाली थाना क्षेत्र के सूदूर ढेंगाम हाट से चोरी हुए चार माह के बच्चे को कोवाली पुलिस ने सतर्कता से 24 घँटे के अंदर पोटका थानां के जुड़ी पंचायत के नुआग्राम से बरामद कर लिया है .बच्चे के बरामद हो जाने से परिजनों एवं पुलिस ने राहत की सांस ली है .

ज्ञात हो कि रविवार को डूमरिया प्रखंड के रांगामाटिया केंदुआ निवासी सोपान सरदार की पत्नी प्रतिमा सरदार ढेंगाम हाट आवश्यक वस्तुओं की खरीद करने अपनी बेटी और अबोध बालक के साथ आयी थी यहां से उसके 4 माह के पुत्र की चोरी कर ली गई थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा कोवाली थानां में की गई थी शिकायत मिलते ही कोवाली पुलिस सतर्क हुई और आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी पुलिस ने मामले में सफलता पाते हुई जुड़ी पंचायत के नुआग्राम से बच्चे एवं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .

Share this News...