रांची : रांची पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह में शामिल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं. यह गिरोह झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा समेत अन्य राज्यों में सक्रिय था और संगठित सिंडिकेट बनाकर बच्चा चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.
रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक ने धुर्वा थाना क्षेत्र में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि अंश और अंशिका की तलाश के दौरान दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां सामने आईं, जिसके बाद पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए अनुसंधान तेज किया. इसी क्रम में अलग-अलग स्थानों से 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से 12 बच्चों को बरामद किया गया.
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सभी बच्चे चोरी किए गए थे. हिरासत में लिए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे बच्चों की चोरी कर उनकी बिक्री और उनसे भीख मंगवाने का काम करते थे. पुलिस ने संकेत दिए हैं कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पुलिस के अनुसार, अपहृत 12 बच्चों में से 3 रांची के हैं, जबकि अन्य धनबाद और लोहरदगा जिलों के रहने वाले हैं. सभी बच्चों का सत्यापन कर उनके परिजनों को सुरक्षित सौंपने की प्रक्रिया जारी है.
