झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन के दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सांसद , पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,सांसद विद्युत महतो सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.
बता दें कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए सहमति से सिंगल नामांकन की रणनीति अपनाई गई है. ऐसे में 14 जनवरी यानी कल तक प्रदेश अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक आदित्य साहू ही झारखंड बीजेपी के अगले प्रदेश अध्यक्ष होंगे.
