पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है. यहाँ सुरक्षा बलो और पुलिस के बीच बड़े पैमाने पर मुठभेड़ की खबर है सूत्रों का कहना है कि इस मुठभेड़ में आधा दर्जन से अधिक नक्सली मारे गए हैं यह भी खबर है कि इस अभियान में हेलीकॉप्टर का भी उपयोग किया गया है. पुलिस ने मुठभेड़ की खबर की पुष्टि की है मगर कितने नक्सली मारे गए हैं इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.मुठभेड़ किरीबुरु थाना क्षेत्र में चल रही हैं.
केंद्रीय मंत्री अमित शाह बार-बार यह घोषणा करते रहे हैं कि इस साल के अंत तक देश से नक्सलियों का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.यह भी माना जा रहा है कि यह अभियान उसी कड़ी का एक अहम हिस्सा है. इस समय देश के 6 ऐसे जिले हैं जहां नक्सली गतिविधियां अति सक्रिय हैं इनमें पश्चिम सिंहभूम भी शामिल है.