वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: सीएम हेमंत सोरेन ने किया झारखंड पवेलियन का उद्घाटन , 2050 तक समृद्ध राज्य के संकल्प को दोहराया

 

 

दावोस/रांची: वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के वैश्विक मंच पर झारखंड ने पहली बार अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए अंतरराष्ट्रीय निवेश और आर्थिक विकास की दिशा में एक नया अध्याय जोड़ा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की वैश्विक ब्रांडिंग को नई मजबूती मिली है, जिससे राज्य के विकास विजन को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर सोशल मीडिया एक्स (ङ्ग) पर पोस्ट साझा करते हुए कहा कि झारखंड प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण राज्य
है और ग्रीन एनर्जी सहित अन्य उभरते क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने 2047 तक विकसित भारत और 2050 तक समृद्ध झारखंड के संकल्प को दोहराते हुए विश्वास जताया कि दावोस में विभिन्न देशों और वैश्विक कंपनियों के प्रमुखों के साथ हो रही सार्थक चर्चाएं राज्य को निवेश और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी.
वैश्विक मंच पर उद्योग जगत और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों से निवेश, तकनीक और आर्थिक सहयोग को लेकर हुई चर्चाओं को उत्साहित करने वाला बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मंच युवा झारखंड को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. इस कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए झारखण्ड की ओर से “जोहार” कहा.

Share this News...