टेल्को में  युवक की गर्दन कटी लाश मिली,  सनसनी

 

जमशेदपुर 14 जनवरी संवाददाता: आज सुबह टेल्को थाना अंतर्गत तार कंपनी L4 क्वार्टर के पीछे एक युवक की लाश मिली है जिसकी अज्ञात अपराधियों में गर्दन रेत कर हत्या कर दी है. धड़ से गर्दन अलग है।मृतक की पहचान नहीं हो पाई है युवक ने सफेद रंग की शर्ट जैकेट और पैंट पहनी हुई है घटना बीती रात की बताई जाती है.

घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पाकर मौके पर टेल्को थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर टीम के साथ पहुंचे सबको कब्जे में करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है आसपास लगे सीसी टीवी कैमरा के फुटेज को खंगाल जा रहा है घटनास्थल से किसी तरह की सामग्री नहीं मिली है। अपराधियों में तेज धारदार हथियार से हत्या की है।

Share this News...