नकारात्मक बातों पर न दें ध्यान, लक्ष्य के प्रति रहें समर्पित, शौंडिक कल्याण परिषद की पिकनिक

 

जमशेदपुर : शौंडिक कल्याण परिषद के तत्वावधान में रविवार को साकची बारी मैदान क्लब हाउस परिसर में पिकनिक सह पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लजीज व्यंजन के साथ ही विभिन्न तरह के खेलकूद का आयोजन हुआ, जिसके विजेताओं को समाज के वरीय सदस्यों ने पुरस्कार प्रदान किया. कार्यक्रम में संरक्षक दिनेश गुप्ता, रूपम साहू उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता अध्यक्ष शशि नाथ साहा ने की.
अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज मजबूत होता है व लोग एक-दूसरे से मिलकर नई नई जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मुख्य वक्ता संरक्षक प्रो. बी. एस. मंगलमूर्ति ने कहा कि कभी भी नकारात्मक सोचवाले लोगों की बातों पर ध्यान न दे व अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहें. उन्होंने परिषद द्वारा विगत वर्ष व्हाट्सएप पर प्रारंभ किए गए वैवाहिक ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि यह काफी सार्थक प्रयास है. समारोह को हलधर नारायण साह, शैलेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद सहित अन्य ने संबोधित किया. हाउजी व अन्य खेल के सफल आयोजन में शैलेश प्रसाद, शैलेश कुमार, अजय कुमार मोनू, सुजीत साहू, जयपाल भगत सोनू, कोषाध्यक्ष राजेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, परमानंद प्रसाद, ब्रजेश कुमार, सुनील गुप्ता, अभिमन्यु प्रसाद, प्रदीप जायसवाल, रविंद्र नाथ साहा, अजीत साहू, वरुण कुमार, प्रदीप कुमार, प्रमोद कुमार पूर्वे, गोविंद गोपाल साह, दीनानाथ गुप्ता, पवन कुमार महतो, धीरज प्रसाद गुड्डू, यमुना प्रसाद, विनोद प्रसाद, पंकज गुप्ता, अयोध्या प्रसाद, रामनारायन मंडल, बी पी गुप्ता, शंभु शरण साहू सहित सैकडो महिला- पुरुष व बच्चे उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन शैलेश कुमार ने किया.

Share this News...