जमशेदपुर : मास्टर एथलीट एसोसिएशन व ऑफ झारखंड की ओर से दो दिवसीय पांचवीं राज्य स्तरीय एथलीट चैम्पियनशिप व द ग्रेट झारखंड रन (रोड रेस) का आयोजन 13 व 14 दिसम्बर को जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में किया जाएगा जिसमें करीब 1200 से अधिक प्र्रतिभागी भाग लेंगे.
जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित प्रेसवार्ता में मास्टर एथलीट एसोसिएशन ऑफ झारखंड के अध्यक्ष विजय सिंह व महासचिव अंतरराष्ट्रीय एथलीट संजीव कुमार तोमर ने कहा कि 13 व 14 दिसम्बर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप 2025 के दौरान पहले दिन 13 दिसम्बर को वीमेंस कैटेगरी के सात आयु वर्ग व मेंस के 10 आयु वगों के लिए जेआरडी टाटा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के आर्चरी ग्राउंड में शॉट पुट, डिसकस व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो सुबह नौ बजे से शुरू होगी. खिलाडिय़ों को साढ़े आठ बजे तक रिपोर्ट करना है, जबकि दूसरे दिन चैम्पियनशिप की प्रतियोगिताओं के 100 मीटर , 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर की दौड़ के अलावा अलग-अलग आयु वगोंं की मेल केटेगरी के लिए तीन किलामीटर जबकि फिमेल केटेगरी के लिए एक किलोमीटर के पैदल चल प्रतियोगिता की जाएगी. प्रतिभागियों के लिए लंबी कूद व त्रिकूद का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर सभी स्पर्धाएं जेआरडी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि दूसरे दिन का मुख्य आकर्षण द ग्रेट झारखंड रन का है जिसका उद्घाटन सुबह 6 बजे होगा. इस दौड़ में किशोर, युवा और मास्टर एथलीट के अलावा 93 वर्ष के बुजुर्ग भी शामिल. रिपोॢटंग का समय सुबह 5 बजे रखा गया. उन्होंने कहा कि सभी केटेगगरी के प्रथम तीन विजेताओं को नदग राशि व दौड़ पूरी करने वाले मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्य अतिथि टाटा स्टील के चीफ स्पोट्र्स मुकुल चौधरी, कर्नल विनय अहूजा, राजकुमार सिंह, पंकज सिन्हा, भगवान सिंह, शैलेद्र सिंह आदि होंगे. उन्होंने कहा कि पहले और दूसरे दिन मिलाकर 192 इवेंट आयोजित किया जा रहे हैं.
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय सिंह, अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट अवतार सिंह, महासचिव एस के तोमर, आर पी पांडेय व रहमान, गुरशरण सिंह, श्याम शर्मा , नितिन कुमार, गीतराज सिंह, निलेश कुमार, कुमारेसन आदि मौजूद थे.
