‘पप्पू सरदार जो कुछ करते हैं, उसका पुण्य मुझे मिलता है’ पॉडकास्ट में माधुरी दीक्षित ने किया अपने क्रेजी फैन का जिक्र

जमशेदपुर : बॉलीवुड की अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान अपने अनन्य प्रशंसक पप्पू सरदार का जिक्र करते हुए कहा कि वे समाज के लिये इतना कुछ करे हैं और इसका पुण्य मुझे मिलता है. जब माधुरी दीक्षित से सबसे क्रेजी प्रशंसक के बारे में पूछा गया तो माधुरी ने कहा कि एक सरदारजी हैं, जो मेरे नाम पर इतना सोशल वर्क करते हैं. वे हर साल मेरा जन्मदिन मनाते हैं, सबकुछ मेरे नाम पर करते हैं और पुण्य मुझे मिलता है. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है.
पप्पू सरदार पिछले करीब तीन दशकों से माधुरी दीक्षित का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाते हैं. इसके अलावा पप्पू जो भी सामाजिक सरोकारवाले कार्य करते हैं, सब माधुरी दीक्षित को ही समर्पित होता है. काम पप्पू सरदार का, नाम माधुरी दीक्षित का. आज जब पप्पू सरदार से माधुरी दीक्षित की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह मेरे बहुत बड़ी बात है. इतने सालों की मेरी तपस्या सफल हुई है. मैं जो कुछ करता हूं, उसका फल आज मिला है. यह न केवल मेरे लिये, बल्कि पूरे जमशेदपुर के लिये गर्व की बात है.

Share this News...