टाटा स्टील एमडी ऑनलाइन _रांची-कोलकाता हाइवे प्रोजेक्ट पर 50 हजार टन टाटा ड्यूरेको की हो रही आपूर्ति: नरेन्द्रन

जमशेदपुर, 1 दिम्बर (रिपोर्टर): टाटा स्टील में एमडी ऑनलाइन का आयोजन किया गया. इस मौके पर कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि रांची-कोलकाता हाइवे परियोजना पर टाटा ड्यूरेको करीब 50 हजार टन ड्यूरेको आपूर्ति कर रही है जो भविष्य के लिए हरित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए इस उत्पादक का उपयोग किया जा रहा है.
सोमवार को टाटा स्टील में एमडी ऑनलाइन में कंपनी के सीईओ व ग्लोबल प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन कर्मचारियों से ऑनलाइन रू-ब-रू हुए. उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को सुनी व समाधान किए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीएमएच में केन्द्र सरकार आयुष्मान भारत डिजिटल स्वास्थ्य (एबीएमडी) योजना से जुड़ गया है. इस योजना के तहत अब सभी कार्डधारी मरीजों के मेडिकल रिकॉर्ड को आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउंट (आभा) में जोड़ा गया है. मेडिकल रिकॉर्ड को राष्ट्रीयकृत करने से अब उनके रिकॉर्ड को कभी भी देखा जा सकता है. इस योजना के तहत सभी मेडिकल रिकॉर्ड के लिए यूनिक 14 अंकों का नंबर जारी किया जा रहा. इस मौके पर प्रबंधन ने कनाडा में टाटा स्टील मिनरल्स के इस वर्ष रिकॉर्ड माइनिंग के लिए बधाई दी. टाटा मेटालिक्स के कर्मचारी चंद्रकांत ने कहा कि इंटरव्यू व सेलेक्शन के बाद भी उन्हें पुराने कार्यस्थल से कार्यमुक्त नहीं किया गया है जबकि उन्होंने इसके लिए ई-मेल भी किया. उनके इस सवाल पर कंपनी की चीफ पीपुल ऑफिसर अत्रेयी सन्याल ने कहा कि वे इस मामले को देखेंगी. उन्होंने कर्मचारी उनके ऑफिस में आकर मिलने के भी कहा. कलिंगानगर की बबिता हेयरबुरु ने कहा कि एमडी ने अनुरोध किया कि कर्मचारी के आश्रितों के लिए चिकित्सा सुविधा शुरू की जाए. उन्होंने कहा कि 7 से 10 वर्ष का अनुभव रहने के बाद भी ग्रोथ नहीं है जिससे नॉन ऑपरेशन वाले कर्मचारी नौकरी छोड़ कर जा रहे हैं. उनके सवाल पर अत्रेयी सन्याल ने कहा कि कलिंगानगर में अन्य स्थानों पर वैकेंसी में जाने का मौका दिया जा रहा है. हाल में कर्मचारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी हुई है. कलिंगानगर के नीरज कुमार ने कहा कि कोलानी में करीब 800 कर्मचारी रहते हैं लेकिन स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है जिससे उन्हें टाटा मेडिका जाना पड़ता है. कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट ऑपरेशन उत्तम सिंह ने कहा कि जल्द एक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा जिसमें कम से कम दो दिन डॉक्टर रहेंगे. टिस्को ग्रोथ शॉप के संदीपन ने कहा कि हायर पेंशन स्कीम के बारे में उनलोगों को जानकारी मिलनी चाहिए. कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट संदीपन ने कहा कि जल्द ही कंपनी के स्टेलेनिमय हॉल में इसका आयोजन किया जाएगा.
—————
रतन टाटा के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि
टाटा स्टील एमडी ने कहा कि टाटा ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिवंगत रतन टाटा के आदर्शों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. उन्होंने जो नैतिक मूल्को की शिक्षा दी है उसे आदर्श के रूप में अपनाएं. इसका अनुपालन करें. उन्होंने टिस्को ग्रोथ शॉप के कर्मचारी श्रीनिवास के टाटा स्टील एल टाउन गेट व कलिंगानगर मैन गेट पर दिवंगत रतन टाटा की मूर्ति स्थापित करने की मांग पर कही. टाटा स्टील एमडी ने श्रीनिवास की इस मांग पर कहा कि वे इस मामले को लेकर कंपनी के वाइस प्रेसीडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डी बी सुन्दर रामम से बात करेंगे.

Share this News...