पटना की स्टील कंपनी ने साकची के व्यवसायी के 1.25 करोड़ रुपये किये गबन, प्राथमिकी दर्ज

 

जमशेदपुर 27 नवंबर संवाददाता
राजेंद्र नगर साकची निवासी व्यवसाय एक शंकर लाल अग्रवाल ने पटना स्थित कैंम्पर कास्ट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं अन्य के खिलाफ एक करोड़ 9 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए साकची थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिक में शंकर लाल अग्रवाल ने कहा है कि वे राजमाता डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं.उनकी कंपनी स्टील एवं कोयला का व्यापार करती है.उन्होंने कहा कि सितंबर 2020 में कमीशन एजेंट सुनील कुमार ने उनके और मोहित गुप्ता प्रबंध निदेशक कैंम्पर कोनकास्ट लिमिटेड एवं उनके अन्य दो निदेशकों विनीत कुमार केसरी और राजेश कुमार गोयल के बीच स्पंज आयरन आपूर्ति करने का सौदा कराया.उसी के तहत मैं सितंबर 2020 से दिसंबर 2021 तक उन्हें स्पंज आयरन की आपूर्ति करता रहा. शुरू में हमारे बीच व्यवसाय ठीक से चला रहा और मेरे आपूर्ति किए सामानों के बिलों का भुगतान भी होता रहा लेकिन बाद में उनकी नीयत बदल गई और बकाया भुगतान की राशि बढ़ती गई.31 12 2021 तक मोहित गुप्ता एवं अन्य आरोपित व्यक्तियों पर उनका कुल बकाया 61 लाख 88,639 रुपए हो गया. एजेंट सुनील कुमार अग्रवाल कई बार उनके राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय आया और तय शर्तों की पुष्टि उसने मोहित गुप्ता और सुनील कुमार से फोन पर बात कर की.तय शर्तों के अनुसार राजमाता डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड को आरोपियों और उनकी कंपनियों को तयशुदा दर पर स्पंज आयरन की आपूर्ति करनी थी जिसके बाद पटना माल पहुंचाने की तिथि से एक सप्ताह के अंदर उसे माल के बाबत बिल का भुगतान करना था. इसके बाद मैं मोहित गुप्ता सुनील कुमार और अन्य आरोपियों से उक्त बकाया पैसे का भुगतान करने के लिए कई बार फोन किया और ईमेल भी किया. मगर वे हमेशा टालमटोल करते रहे.
श्री अग्रवाल ने दर्ज में प्राथमिकी में कहा है कि आरोपित व्यक्तियों ने उनके द्वारा आपूर्ति किए गए स्पंज आयरन को स्टील में कन्वर्ट कर बाजार में बेचकर मुनाफा भी कमा लिया. मैंने अपने अधिवक्ता के माध्यम से 10. 06.2024 को आरोपित व्यक्तियों को कानूनी नोटिस के माध्यम से 98 लाख 93 हजार 433 रुपए(61,88,639रु मूल ,3634794 सूद)की मांग की. लेकिन इसका कोई उत्तर नहीं मिला केवल फोन पर भी बहाने बाजी करते रहे 13 जुलाई 2024 को उन्होंने एक मेल भेज कर अक्टूबर 2024 तक का समय लिया हमने अक्टूबर 2024 तक इंतजार किया बाद में बकाया रकम मांगने पर सुनील कुमार एवं मोहित गुप्ता ने फोन पर धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि अब पैसे की मांग करोगे तो जान से मरवा देंगे. शंकर अग्रवाल ने कहा है कि उनके जैसे छोटे व्यवसाय से मोहित गुप्ता, विनोद कुमार केसरी, राजेश कुमार गोयल और सुनील कुमार ने एक षड्यंत्र के तहत मिलकर धोखाधड़ी और आपराधिक विश्वास घात किया और दिसंबर 2021 के बाद धोखा देने की नीयत से उनके द्वारा आपूर्ति के स्पंज आयरन को कन्वर्ट कर बाजार से पैसे कमाए और फरवरी 2025 तक बकाया एक करोड़ नो लाख रुपए हड़प लिया.पैसे की मांग करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है श्री अग्रवाल ने कहा है कि एक सोची समझी साजिश के तहत कमीशन एजेंट से मिलकर मोहित गुप्ता, विनोद कुमार,केसरी और राजेश कुमार गोयल ने मेरे व्यवसायिक पैसे का दुरुपयोग कर लाभ कमाने और मेरा बकाया रकम ग्राम गवन करने के उद्देश्य से कटु रचना कर मेरा बकाया रुपया हड़पने एवं नुकसान पहुंचाने का काम किया है और मुझे बकाया पैसे नहीं दे रहे उन्होंने तमाम आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है

Share this News...