दुमका जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी सम्मानित
———————————
दुमका , स्पोर्ट्स जोन क्रिकेट एकेडमी द्वारा बुधवार को नव निर्वाचित जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के हाथों जर्सी का वितरण करने के साथ उन्हें सम्मानित किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह ने खिलाड़ियों को आगामी सत्र के मैचों को जानकारी दी एवं तैयारी करने को कहा ।
मौके पर सचिव शावर्ण मनोज कुणाल ने खिलाड़ियों से अनुशासित हो कर अपना ध्यान केवल खेलने पर देने का आग्रह किया और आश्वस्त किया कि किसी भी खिलाड़ी को संसाधन की कमी नहीं होने दी जाएगी ।
मौक़े पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भास्कर अजीत सिंह, सचिव शावर्ण मनोज कुणाल, सह सचिव विश्वजीत चटर्जी , सहायक सचिव दिवाकर शर्मा, उपाध्यक्ष रोहित कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष ललित कुमार पाठक के अलावा काफ़ी संख्या में क्लब के खिलाड़ी उपस्थित रहे ।
उक्त अवसर पर स्पोर्ट्स जोन एकेडमी के अश्विनी कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
