रांची के पूर्व DC महिमापत रे के पारिवारिक सदस्यों के नाम 2 करोड़ से अधिक की जमीन खरीदी गयी, आयकर विभाग की रिपोर्ट के बाद ACB ने शुरू की जांच

रांची): रांची के पूर्व उपायुक्त  महिमापत रे के परिवार और रिश्तेदारों के नाम पर दो करोड़ रुपये से अधिक की जमीन खरीद का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2019 से 2020 के बीच नामकुम और तुपुदाना इलाके में दो एकड़ से ज्यादा जमीन खरीदी गई थी. इस संबंध में आयकर विभाग को 2020 में शिकायत मिली थी.

शिकायत की जांच के बाद आयकर विभाग ने राज्य सरकार को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी. अब राज्य सरकार की अनुमति के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में प्रारंभिक जांच (PE) दर्ज कर दी है और पूरे प्रकरण की पड़ताल शुरू कर दी है.

किस कंपनी से खरीदी गई जमीन

शिकायत में यह आरोप लगाया गया है कि पूर्व DC ने अपने परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के नाम पर नामकुम अंचल के कुटियातू मौजा और रांची के तुपुदाना मौजा में जमीन खरीदी.

कुटियातू मौजा की जमीन M/s Pranami Builders Pvt. Ltd. से खरीदी गई, जिसके निदेशक विजय अग्रवाल बताए जाते हैं.

वहीं तुपुदाना मौजा की जमीन M/s Srijan Infra कंपनी से खरीदी गई, जिसके प्रतिनिधि नितेश शाहदेव हैं.

जमीन खरीद के दस्तावेज़

खरीद के दस्तावेजों के अनुसार, हर रजिस्ट्री में लगभग 10 डिसमिल जमीन खरीदी गई और प्रति सेल डीड के लिए 11.40 लाख रुपये का भुगतान हुआ. सभी जमीनें खाता संख्या 62 और प्लॉट नंबर 1593 से संबंधित हैं.

तुपुदाना में खरीदी गई जमीन के लिए कुमकुम रे ने अभिभावक के रूप में प्रतिनिधित्व किया. M/s Srijan Infra से खरीदी गई इस जमीन की कीमत 49.57 लाख रुपये बताई जा रही है.

किसके नाम पर कितनी जमीन खरीदी गई
नाम    जमीन का विवरण
Rai Adyapat Ray (S/o Rai Mahimapat Ray) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Arnav Gupta (S/o Dr. Mayank Gupta) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Advait Amrit Gundlapudi (S/o G.V. Shashidhar) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Devina Amrit Gundlapudi (D/o G.V. Shashidhar) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Darsh Gupta (S/o Dr. Mayank Gupta) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Avya Ray (D/o Rai Mahimapat Ray) – खाता संख्या 62, प्लॉट 1593, क्षेत्रफल – 10 डिसमिल
Mrs. Kumkum Ray (D/o Madho Saran Sinha) – खाता संख्या 135, प्लॉट 1014, क्षेत्रफल – 1 एकड़

जांच में जुटी एजेंसियां

ACB की टीम अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी रकम से जमीन की खरीद में पूर्व DC की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भूमिका रही या नहीं. यह भी देखा जा रहा है कि क्या जमीन की खरीद विभागीय नियमों और घोषित आय के अनुरूप थी या नहीं.

Share this News...