काम पप्पू का नाम माधुरी का

 

किन्नरों की कुलदेवी बहुचरा माता के मंदिर और आश्रम निर्माण के लिये पप्पू सरदार की पहल
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम पर किया पहला सहयोग
जमशेदपुर। आज के दौर में जब नाम के पीछे हर कोई भागता है, वैसे में पप्पू सरदार उन विरले लोगों में हैं जिनको नाम सेनहीं, काम से मतलब होता है। आजकुछ ऐसा ही उन्होंने किया। कदमा के शास्त्रीनगर में किन्नरों की कुलदेवी बहुचरा माता (मां दुर्गा का एक स्वरूप माना जाता है और वह अर्धनारीश्वर के रूप में

पूजी जाती हैं) का मंदिर और आश्रम का निर्माण के लिये उन्होंने माधुरी दीक्षित के नाम पर 51 हजार रुपये का चेक सैंपा। इस मंदिर और आश्रम का निर्माण आगामी साल 2026 के अंत तक पूरा करने की योजना हैं। यह झारखंड-बिहार का यह पहला मंदिर और आश्रम होगा। इस योजना पर जमशेदपुर के किन्नर समुदाय ने अमल भी शुरू कर दिया हैं। शहरवासियों के सहयोग से इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इस पावन कार्य की शुरुआत कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली और गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर बुधवार को सिने तारिका माधुरी दीक्षित के

फैन समाजसेवी पप्पू सरदार ने की, जिन्होंने निर्माण हेतु पहला सहयोग 51 हजार रुपये का चेक महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत नंद गिरी को सौंपकर

किया। मौके पर किन्नर समुदाय की महंत हिमंशी और महंत आनन्दी भी मौजूद थी। इस अवसर पर महामंडलेश्वर साध्वी अमरजीत ने बताया कि

मंदिर और आश्रम निर्माण हेतु नींव रखने का कार्य फरवरी 2026 में किन्नर अखा?ा की महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के शुभ कर कमलों से होगा। उन्होंने पप्पू सरदार द्धारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो की प्रशंसा करते हुए आगे बताया कि पहला सहयोग राशि 51 हजार रुपये का चेक अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के नाम से मिला हैं, इसलिए आश्रम में माधुरी दीक्षित के नाम से एक शिलापट्ट भी लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी किन्नर समुदाय अपने-अपने घरों में पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में मंदिर बनाने की योजना से किन्नर समाज में खुशी और उत्साह का माहौल है। यह स्थान सभी के लिए आस्था और समानता का प्रतीक बनेगा। बहुचरा माता के मंदिर को किन्नर समुदाय के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण माना जाता है और वे यहां अपनी मन्नतें मांगते हैं। मालूम हो कि विगत माह 24 अक्टूबर को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन सभागार में किन्नर अखाड़ा द्वारा आयोजित हुए धर्म महासम्मेलन में अखाड़ा की महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने जमशेदपुर में माता बहुचरा मंदिर निर्माण की इच्छा व्यक्त की थी। उसी संकल्प को आगे ब?ाते हुए अब स्थानीय किन्नर समुदाय ने इस मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी उठाई है।

Share this News...