चक्रधरपुर। कराईकेला थाना क्षेत्र के ओटार पंचायत के जोमरो पुटसाईं चौक में सड़क दुर्घटना में दो युवक की मौत हो गई। बताया जाता है कि ओटार पंचायत के घाघरा गांव निवासी तुंगू पाड़ेया का 23 वर्षीय पुत्र रूपसिंह पाड़ेया और उसी गांव के विष्णु पाड़ेया के पुत्र 26 वर्षीय सुरेश पाड़ेया बाइक से कराईकला आ रहे थे। इसी दौरान जोमरो पुटसाईं चौक में बाइक अनियंत्रित हो गई और एक गड्ढा में दोनों जा गिरे। जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक की मौत अनुमंडल अस्पताल में हो गई। घटना सुबह साढ़े आठ बजे की हैं। दुर्घटना का कारण बाइक तेज रफ्तार चलना बताया जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार बाइक सड़क में 15 से 20 फिट दूर तक रगड़ता था। उसके बाद गड्ढा में जा गिरा। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर पहुंचाया।
