सारंडा में आईईडी ब्लास्ट में 10 वर्षीया बच्ची की मौत

चाईबासा। मनोहरपुर प्रखंड के सारंडा जंगल में मंगलवार की सुबह लगभग 8 बजे पत्ता तोड़ने गई एक लड़की की आईईडी ब्लास्ट में मौत हो गई। मृतिका 10 वर्षीया श्रेया हेरेंज दीघा की रहने वाली है। जय मसीह हेरेंज की लड़की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार लड़की दीघा गाँव से कुछ दूर जंगल में अपनी सहेली के साथ पत्ता तोड़ने गई थी, इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट होने के कारण उसकी मौत हो गई।

Share this News...