सिदगोङा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ के बाद दो फरार अपराधियों की तलाश में पुलिस

 

जमशेदपुर 28 अक्टूबर संवाददाता: सोमवार की देर रात सिदगोङा में एक कंपनी क्वार्टर मे शरण लिए कुख्यात अपराधी प्रिंस खान के गिरोह के शुटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में एक अपराधी गोपाल उर्फ रवि महानंद जख्मी हो गया जिसके पैर में गोली लगी है. उसका एम जीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसके दो साथी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में सिटी एसपी के नेतृत्व में सिदगोड़ा में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कारोबारी हरे राम सिंह के यहां जिन लोगों में फायरिंग की है उसे गिरोह के साथी सिदगोड़ा में शरण लिए हुए हैं जिस सूचना पर क्वार्टर को डीएसपी भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में घेराबंदी की गई.सर्च अभियान के दौरान पुलिस को देखकर क्वार्टर से अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी में डीएसपी बाल बाल बच गए. घटनास्थल पर तीन अपराधी थे दो भागने में सफल रहे.एक के पैर में गोली लगी जिससे पुलिस ने पकड़ लिया जिससे पूछताछ जारी है क्वार्टर से पुलिस ने शराब की बोतले बरामद की है एसपी का कहना है कि छानबीन जारी है. सभी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे

Share this News...