सिदगोड़ा में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़, हरेराम सिंह के घर पर फायरिंग करने का आरोपी घायल

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना अंतर्गत हरेराम सिंह के घर के बाहर फायरिंग करने वाले आरोपी गोपाल और पुलिस के बीच सिदगोड़ा में मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी गोपाल सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में ही छिपा है। इसके बाद एक टीम बनाकर सोमवार देर रात छापेमारी की गई। पुलिस को देख गोपाल ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इसी दौरान गोपाल के पैर में गोली लगी। फिलहाल गोपाल को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this News...