थानेदार बने पूर्व CM मधु कोड़ा, अवैध लौह अयस्क लदे वाहन एवं 10 लोगों को अवैध खनन करते पकड़ कर नोआमुंडी पुलिस को सौपा

चाईबासा। नोवामुंडी में थानेदार बन कर पूर्व सी एम मधु कोडा ने लौह अयस्क से लदे 8 हाईबा,1 जेसीबी और 1 फेलोडर मशीन को पकड कर थाना में थाना प्रभारी को सुपूर्द किया है.पूर्व सीएम को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि नोवामुंडी थाना पुलिस की नाक के नीचे 5 नo साईडिंग में रात दिन माफियाओं द्वारा लौह अयस्क का अबैध खनन चल रहा है. सोमवार की रात श्री कोडा ने औचक छापामारी किया और 8 हाईबा,1 फैलोडर और 1 जेसीबी जब्त कर थानेदार को सुपूर्द कर दिया.

श्री कोडा द्वारा जब्त कर नोवामुंडी के थानेदार नयन कुमार सिंह को सुपूर्द किये गये भारी वाहनों में हाईवा गाडी न जेएच 06 पी 6121 ,जेएच 05 वाई 6315,ओडी 09 वाई 1950,जेएच 06 जी 3163,जेएच 05 ए वाई 8102, ओ डी 09 सी 6590, ओडी 09 जी 0280, जेएच 05 वाई 3702 सभी हाईवा एवं जेसीबी मशीन ओडी 09 वाई 1950 तथा एक फेलोडर जेएच 05 वाई हिंदुस्तान कम्पनी के मोडल की शामिल हैं. पूर्व सीएम ने बताया कि इन भारी वाहनों के अलावा इस लौह अयस्क के अबैध माईनिंग करते पकडे गये 10 युवकों को भी नोवामुंडी पुलिस को सौंपे गये. इस संदर्भ में पूर्व सीएम मधु कोडा ने बताया कि जिला में अबैध लौह अयस्क खनन को रोकने के लिये टास्क फोर्स बनाया गया है,जो एक दिखावा है.नोवामुंडी पुलिस की नाक के नीचे महीनों से लौह अयस्क का अबैध खनन दर्जन भर से भी अधिक हाईबा,जेसीबी लगाकर माफिया द्वारा अबैध खनन होना जाँच का विषय है. जिला खनन विभाग,जिला प्रशासन,जिला पुलिस प्रशासन का मौन धारण कर लेना चिंता का विषय है.

Share this News...