जगन्नाथथपुर : जगन्नाथपुर थाना अंतर्गत ग्राम जलडीहा के पास मुख्य सड़क पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार आशीष लागुरी की हृदयविदारक मौत हो गई है। यह सड़क दुर्घटना बीती देर रात्री की बतायी जा रही है। मृत व्यक्ति की उम्र लगभग 30 वर्ष है। विगत दिनों वह अपने गांव हुटुबसुड से अपने दीदी के गांव करंजिया आया था। करंजिया के पास जलडीहा गांव में लगे मेला देखने वह आया था। जहां यह सड़क दुर्घटना हुई है वह हाटगम्हरिया – जैंतगढ़ एनएच -75 किनारे स्थित जलडीहा गांव है। आये दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं हो रही है। जिससे आसपास ग्रमीणों में इस सड़क पर यात्रा करने में भय लगता है। वहीं इस तरह पर सैकड़ो भारी वाहनों का आवगमन दिन रात होता है। जलडीहा में हुई सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस घटना स्थल पहुंच गई है और शव को कब्जा में ले सदर हास्पीटल चाईबासा में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है साथ ही घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। मृतक का नाम आशीष लागुरी पिता सुदर्शन लागुरी नोवामुंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सरबिल के टोला हुटुबसुड का निवासी था देर रात अपने मोटरसाईकिल से अपने गांव लौट रहा था तभी यह सडक दुर्घटना हुई है। आशीष का सर बुरी तरह से कुचल गया है साथ ही मोटरसाईकिल भी क्षतिग्रस्त हुई है।