तोमर सत्येन्द्र द्वारा लिखित छठी मैया के भजन ‘कुशल राखब छठी मैया’ की वीडियो शूटिंग रविवार,12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे, सोनारी स्थित उदय मूवीज़ के स्टूडियो में होगी, जिसमे नीला सेनगुप्ता मुख्य भूमिका अभिनेत्री मे दिखाई देंगी।
इस भजन की शूटिंग में जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद सिन्हा, गायक भवेश कुमार आदि उपस्थित रहेंगे.
उक्त भजन को मुंबई की चर्चित गायिका सौम्या वर्मा ने अपनी सुमधुर आवाज़ में गाया है. संगीत संयोजन किया है सोनू सिंह ने एवं रिकोर्डिंग मुम्बई में अँधेरी स्थित यूएम डिजिटल स्टूडियो में हुई है. उक्त भजन को सुनील सिंह के संयोजन में टीम फिल्म्स के चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा.
तोमर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस भजन में छठी माता का भक्त सुख, शांति एवं कल्याण के लिए माता की कृपा का आवाहन कर रहा है.
इस भजन में भोजपुरी भाषा की पारंपरिक शैली को अपनाने का प्रयत्न किया गया है.