घायलों को दिल्ली एयरलिफ्ट की चल रही है तैयारी
चक्रधरपुर,
शुक्रवार को आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ 60 बटालियन के इंस्पेक्टर कौशल कुमार मिश्रा और एएसआई राम कृष्ण गागराई घायल हो गये थे,जबकि हेड कांस्टेबल महेन्द्र लस्कर शहीद हो गये थे, उनका शव राउरकेला अपोलो से रांची रात्रि में ही रवाना कर दिया गया था। वहीं घायल राम कृष्ण गागराई खरसवां विधायक दशरथ गागराई के भाई है। सूचना मिलते ही शनिवार सुबह दशरथ गागराई, उनके भाई डा. विजय सिंह गागराई सहित परिजन राउरकेला अपोलो अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद घायलों को एम्स दिल्ली भेजने के तैयारी की जा रही है। घायल को एयर एम्बुलेंस से दिल्ली भेजा जायेगा, ताकि उनका बेहतर ईलाज हो सकें।