निर्मल कुमार सिंह पूर्व निदेशक सीबीआई, पूर्व डीजी बीएसएफ, पूर्व डीजी बीपीआरडी का कल रात 5 अक्टूबर रात्रि 10:00 बजे दिल्ली में निधन हो गया. वे 1961 बैच के उड़ीसा कैडर के आईपीएस थे. वे झारखण्ड के दिवंगत मंत्री बीजेपी नेता मृगेंद्र प्रताप सिंह के बहनोई और बीजेपी के वरीय नेता अभय सिंह उज्जैन के फूफा थे.
आईपीएस तो बहुत हुए पर उनके जैसा अनुशासन प्रिय सख्त और ईमानदार ऑफिसर विरले ही मिलते हैं. सन 1978 में जब कोई भी आईपीएस ऑफिसर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गिरफ्तार करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था किस्सा कुर्सी के कांड के संदर्भ में तो इसकी जिम्मेदारी इन्हें दी गई और इन्होंने इंदिरा गांधी को गिरफ्तार भी किया.बताया जाता है कि परिणाम स्वरूप इनके बड़े पुत्र दिलीप सिंह की दिल्ली में हत्या हो गई.इसको लेकर उसे समय का तत्कालीन विपक्ष पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, चौधरी चरण सिंह और अटल बिहारी वाजपेई, जॉर्ज फर्नांडिस जैसे नेता ने उनके पक्ष में लोकसभा में काफी हंगामा विरोध किया, स्व सिंह प्रसिद्ध सैंट किट्स घोटाले मे भी सीबीआई के मुख्य जॉच अधिकारी रहे लेकिन ये अपने फर्ज से कभी झुके नहीं और जॉर्ज फर्नांडिस ने जब समता पार्टी बनाई तो यह इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे l वर्तमान में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के के सदस्य भी रहे l लालकृष्ण आडवाणी से इनका बहुत ही मधुर संबंध अंत तक रहा l ये बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड गांव के रहने वाले थे उनकी निष्ठा अनुशासन और निष्पक्षता आने वाली पीढि़यों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.