जमशेदपुर : मानगो मुंशी मोहल्ला के एक होटल में दो गैस सिलेंडर के फटने के बाद आग लग गयी. इस घटना में दो कर्मचारी घायल है, जिनको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. घायल कर्मचारी है, जिसका नाम सोनिया बिसोय बताया गया है. यह घटना मानगो मुंशी मोहल्ला के आवास प्लाजा में घटी है.
घटना की सूचना मिलने का बाद फायर ब्रिगेड की दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग काफी विकराल रुप ले चुका था. बताया जाता है कि सारे कर्मचारी दुकान में आराम कर रहे थे. इसी बीच अचानक से खाना बनाने वाला दो रसोई गैस फट गया. तेज आवाज के साथ दीवार गिर गयी और आग लग गयी. पास में मौजूद होटल का कर्मचारी घायल हो गया.