अविनाश कुमार बने राज्य के नये मुख्य सचिव, CM के अपर मुख्य सचिव का भी अतिरिक्त प्रभार

Ranchi : राज्य सरकार ने अविनाश कुमार को नया मुख्य सचिव बनाया है. वे राज्य के 26वें मुख्य सचिव होंगे. इससे पहले पीपी शर्मा दो बार और सजल चक्रवर्ती तीन बार मुख्य सचिव रहे हैं. वहीं, 1993 बैच के अविनाश कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर योगदान दे चुके हैं. कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी कर दिया.

जारी आदेश में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव, ऊर्जा विभाग, अविनाश कुमार, (अतिरिक्त प्रभार- मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, विकास आयुक्त, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, झारखंड ऊर्जा विकास निगम, प्रबंध निदेशक, झारखंड बिजली वितरण निगम, तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली) को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक मुख्य सचिव, झारखंड के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया जाता है, वे अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव, तथा मुख्य स्थानिक आयुक्त, झारखंड भवन, नई दिल्ली के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

अजय सिंह को विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार
अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर पदस्थापित अजय कुमार सिंह को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ विकास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेवारी सौंपी गई है. वहीं निर्वतमान मुख्य सचिव अलका तिवारी 30 सितंबर को सेवानिवृत हो गईं.

Share this News...