: तमिलनाडु से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आए फेमस एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई है. शुरुआती जानकारी में इसमें 10 लोगों की मौत की बात सामने आई. लेकिन थोड़ी देर पहले विधायक सेंथिल बालाजी ने बताया कि भगदड़ में 31 लोगों ने जान गंवाई हैं. अब हालांकि मृतकों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह भगदड़ तमिलनाडु के करूर में शनिवार को हुई. जहां विजय की एक रैली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
उसी दौरान भगदड़ में महिलाओं, बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि विजय को देखने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. स्थानीय अस्पताल के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. फिलहाल करूर में स्थिति को कंट्रोल में करने की कोशिश जारी है.
इस भगदड़ में 10 लोगों की मौत की जानकारी स्थानीय प्रशासन ने दी है.
हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई लोग घायल हैं.
कई मीडिया रिपोर्ट में 20 की मौत की आशंका की बात कही जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लाठीचार्ज के बाद भगदड़ जैसी स्थिति हुई.
तमिनलाडु के नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने इस भगदड़ में 29 से ज्यादा लोगों की मौत की जानकारी दी है.
इस हादसे में अभी तक 31 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है.
विजय की रैली में मची भगदड़ में मृतकों की संख्या अब 34 हो गई है.
इस भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 36 हो गई है. जिसमें 8 बच्चे और 16 महिलाएं हैं.
सीएम एमके स्टालिन ने भगदड़ की जांच के वन मैन कमीशन बनाने की बात कही है.
गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु के करूर में हुई हिंसा को लेकर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है.
करूर की दुर्घटना पर पीएम मोदी ने जताया दुख
इस भगदड़ पर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएँ उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.
भीड़ इतनी कि सांस लेना हो रहा था मुश्किल
विजय की रैली से जो तस्वीरें सामने आई है कि वो साफ बता रहा है कि वहां कितना ज्यादा भीड़ थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विजय की रैली में भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया. अचानक से वहां मौजूद लोग और कार्यकर्ता बेहोश होने लगे.
इसके बाद विजय ने अपना भाषण रोक दिया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करने लगे. इसी बीच भगदड़ जैसी स्थिति हो गई. जिसके बाद लोगों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है.
विजय की रैली में जुटी थी लोगों की भारी भीड़, वीडियो आया सामने
करूर में तमिलनाडु वेत्री कझगम (TVK) प्रमुख एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक्टर विजय एक बड़े मंच से लोगों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं. अचानक को भाषण देना रोक देते है, कार्यकर्ताओं को पानी के बोतले देते हैं. तभी वहां एक बच्ची के गायब होने की बात पता चली. जिसे तलाशने के लिए विजय ने कार्यकर्ताओं से मदद भी मांगी.