अग्रसेन जयंती पर समाज के प्रतिभावान विद्याथियों के साथ साथ 7 दिवसीय कार्यक्रम के विजेताओं व परियोजना निर्देशक को किया गया सम्मानित
झुमरी तिलैया – महाराज अग्रसेन जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। श्री अग्रसेन भवन में इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया। इसमें इस सभा महाराजा अग्रसेन के ं आदर्शों पर चर्चा करके समाज के विकास व भागीदारी पर जोर दिया गया। मेधावी विद्यार्थियों एवं सात दिवसीय कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक को को सम्मानित करके प्रतिभाओं का सम्मान हुआ।
श्री महाराजा समाज के तत्वावधान के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्व प्रथम मारवाडी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद अग्रवाल एवं सहसचिव कौशल राजगढिया एवं अन्य अतिथियों ने अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन एवं कुल देवी मॉ लक्ष्मी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रवज्जित कर किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल कि
अग्रसेन कर्मयोगी लोकनायक तो थे ही, संतुलित एवं आदर्श व्यवस्था के निर्माता भी थे। वे गणतंत्र के संस्थापक, ओहसा के पुजारी व शांति के दूत थे। सचमुच उनका युग रामराज्य की एक साकार संरचना था उन्होंने अपने आदर्श जीवन-कर्म से, सकल मानव समाज को महानता का जीवन-पथ दर्शाया। विशिष्ठ अतिथि कौशल राजगढिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाजवादी शासन व्यवस्था की स्थापना की जिसमें किसी भी व्यक्ति की कोई आर्थिक हानि होती तो वह राजा से पैसा लेकर कार्य करता था . समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी सचिव संजीव खेतान कार्यक्रम के संयोजक मनोज केडिया दीपक सिंघानियॅा सुरेश झांझरी सुरेश जैन सुरेश पांडया महेश दारूका, राम रतन महर्षी आदि ने कहा कि आज समाज को एकजुटता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। कार्यक्रम का मंच संचालन शेलजा केडिया और रिचा खाटुवाला ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि का परिचय सीमा सरावगी ने कराया। वहीं सीए प्रदीप हिसारिया ने समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का सुची जारी की। समाज के प्रकाश सर्राफ स्मृति बासुदेव गीता सर्राफ की स्मृति में मैट्रिक इंटर व शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर करने वालों का सम्मानित किया गया। इस अवसर पर किशन संघई, समाज के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल सह सचिव शैलेस दारूका कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल प्रवक्ता अरविन्द चौधरी विपुल चौधरी संदीप संघई संतोष लडढा संजय नरेडी यश बंसल अनुराग हिसारिया संजय खेमानी सुनील लोहिया नवीन संघई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
वाद विवाद प्रतियागिता में नेहा विजेता व प्रगति चौधरी उप विजेता रही
अग्रसेन जयंती पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसमें आधुनिकता का सफर और सफलता की सीढी पतन की राह में सीनियर ग्रुप में 10 प्रतिभागी हिस्सा लिये। इसमें नेहा बजाज को प्रथम स्थान पर प्रगति चौधरी को द्वितीय स्थान से सम्मनित किया गया। जबकि शीतन पोददार रेखा फतेहसरिया सोनिका कंदोई प्रीति जगनानी मीना हिसारिया, रजनी खेतान मोहक सुल्तानिया नवीन अग्रवाल ने भी अपने -अपने विचार रखे। जुनियर गु्रुप में प्रथम स्थान आयुष केडिया को दिया गया। जबकि शीश बंसल और आदिती सरावगी ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम के परियोजना निर्देशक काजल गुप्ता सीए वंदना अग्रवाल थी। जबकि निर्णायक की भूमिका सीए प्रदीप हिसारिया, अजय अग्रवाल व शैलजा केडिया ने निभायी।