तीन ज्योर्तिलिंग व महात्माओं के दर्शन का सुनहरा अवसर, ओम शांति टूर एंड ट्रेवल्स की पहल, 4 से 11 अक्टूबर तक यात्रा निर्धारित

जमशेदपुर, 21 सितंबर (रिपोर्टर) : शहरवासियों को देश के तीन ज्योर्तिलिंग के दर्शन सहित तीन महात्माओं का सान्निध्य व दो मैया का स्थान दर्शन का मौका मिल रहा है. यह प्रयास किया है सोनारी स्थित ओम शांति टूर एंड ट्रेवल्स ने, जिसने श्री त्रिकालदर्शी सेवा समिति के सहयोग से आगामी 4 से 11 अक्टूबर (8 दिन व 7 रातें) तक की यात्रा शामिल है. पूरी यात्रा एसी/डीलक्स कोच बस से कराई जाएगी, जिसके लिये सीट के लिये 17,999 तथा स्लीपर के लिये 19,999 रु. चुकाने होंगे. इस राशि में श्रद्धालुओं के रहना और खाना का शुल्क भी शामिल है.
इसकी शुरुआत आगामी 4 अक्टूबर को अपराह्न 3 बजे सोनारी श्री राम मंदिर से श्रद्धाल सीहोर के लिये होगी. इसके बाद उज्जैन, क्षिप्रेश्वर धाम, ओंकारेश्वर, बागेश्वर धाम, मैहर, चित्रकूट व काशी के दर्शन कर शहर लौंटेंगे. इस दौरान श्रद्धालु तीन ज्योर्तिलिंग-ओमकलेश्वर, महाकलेश्वर मंदिर व काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन शामिल है. वहीं तीन महात्माओं के दर्शन में सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा, बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री व चित्रकूट में आचार्य राम भद्राचार्य जी महाराज शामिल हैं. वहीं दो मैया के स्थान में मैहर में शारदा माता मंदिर (शक्तिपीठ) व चित्रकूट में सीता रसोई के दर्शन श्रद्धालु कर सकेंगे. इस दौरान वे बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक, वाराणसी में शाम को गंगा आरती, बाबा का श्रृंगार दर्शन भी होगा. वाराणसी से सभी लोग लौहनगरी के लिये प्रस्थान करेंगे. इस दौरान स्थानीय साइटों में वाहनों से भ्रमण कराया जाएगा, जो उपरोक्त पैकेज में राशि शामिल है.

Share this News...