एक रुपया एक ईंट महाराजा अग्रसेन की यही रीत के नारों के साथ निकली शोभायात्रा

18 गोत्र के बच्चों और 6 बालिकाओं की अद्भुत प्रस्तुति, नवरात्र को लेकर डांडिया नृत्य बना आकर्षण का केंद्र

झुमरी तिलैया
महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर रविवार को झुमरी तिलैया स्थित श्याम बाबा पथ के सीताराम ठाकुरबाड़ी से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान एक सुसज्जित वाहन पर अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी मां लक्ष्मी की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। पूरे नगर में एक रुपया एक ईंट, महाराजा अग्रसेन की यही रीत, धर्म के प्रकाश को, देश के विकास को और अग्रवंशियों की टोली चली जैसे गगनभेदी नारों से माहौल गूंजता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में मधुसुदन दारुका और श्यामसुंदर सिंघानिया ने नारियल पधार कर एवं रामलाल फतेशरिया और राजकुमार केडिया ने हरि झंडी दिखा कर शोभा यात्रा को रवाना किया शोभा यात्रा अड्डी बंगला,भदानी रोड,स्टेशन रोड झंडा चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर सम्पन्न हुई। अग्रवाल समाज के तत्वाधान में निकाली गई इस शोभायात्रा का कोडरमा जिला मारवाड़ी सम्मेलन, मड़वाड़ी युवा मंच एवं सभी वर्गों की सभागिता देखने को मिली। धनबाद से आए अभिषेक सिंघल ने पंखिड़ा ओ पंखिड़ा उड़कर………… आन बान और सान है मिलकर गाओ……….. झुक गए बड़े बड़े सरकार तेरे आगे………… बाबा की कृपा जिस पर हो जाए मौज उड़ाए………… जैसे भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते रहे। शोभायात्रा में राजस्थानी पगड़ी में पुरुष एवं महिलाएं हरि और लाल साड़ियों में शामिल हुईं।

18 गोत्र के बच्चों की सहभागिता और 6 बालिकाओं का शस्त्र प्रदर्शन

इस शोभायात्रा में 18 गोत्र के बच्चों ने अपनी भागीदारी से समाज की एकता और परंपरा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इनमें रसिक भोजनवाला, आरव अग्रवाल, वाणी बंसल, मुकुंद अग्रवाल, अमन अग्रवाल, स्पर्श बंसल, दिव्यांशी शंघई, रिद्धि गुरुसारिया, रचित सरावगी, मानव अग्रवाल, राघव अग्रवाल, तनवी मोदी, अजित फतेसरिया, वंश केडिया, आदर्श फतेसरिया, दिव्यांश खाटूवाला, अतुल फतेसरिया और अधर शंघई शामिल रहे।
नवरात्र के पावन अवसर पर 6 बालिकाएं शस्त्र से सुसज्जित होकर इन बच्चों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुईं। इनमें आशी बंसल, रोली सराफ, वंशिका बंसल, आरोही हिसारिया, आकांक्षा सुल्तानिया और राखी बंसल शामिल थीं। इन बालिकाओं ने शस्त्र धारण कर महिला शक्ति और पराक्रम का संदेश दिया।

शोभायात्रा की यात्रा और सांस्कृतिक कार्यक्रम

शोभायात्रा की शुरुआत नारियल पधारकर और हरी झंडी दिखाकर की गई। यह जुलूस अड्डी बंगला, भदानी रोड, स्टेशन रोड, झंडा चौक होते हुए अग्रसेन भवन पहुंचकर संपन्न हुआ। अग्रवाल समाज के तत्वावधान में निकाली गई इस शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली।धनबाद से आए भजन गायक अभिषेक सिंघल ने मधुर भजनों की प्रस्तुति कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं कोलकाता से आई डांडिया मंडली की महिलाओं ने आगामी नवरात्र के मद्देनजर गुजराती डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर सात रंगों की अनूठी छटा बिखेरी। “पंखिड़ा ओ पंखिड़ा” जैसे माता भजनों और जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। रामगढ़ की ताशा पार्टी बैंड की धुनों पर लोग थिरकते नजर आए। पूरे मार्ग में शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
मौके पर समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव संजीव खेतान, किशन संघई, प्रदीप केडिया, अरविंद चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, जयंती संयोजक मनोज केडिया, दीपक सिंघानिया, शैलजा केडिया, रिचा खाटूवाला, कार्यक्रम की परियोजना निदेशक कृतिका मोदी, ममता नरेडी, संगीता सरावगी, शीतल पोद्दार, प्रीति चौधरी, सोनिका कंदोई, विपुल चौधरी और यश बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का एक रुपया, एक ईंट का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया। उनका जीवन प्रेम, करुणा, न्याय और समानता पर आधारित था।मौके पर समाज के महेश दारुका,ओम खेतान,प्रदीप खाटूवाला,संजय अग्रवाल,गोपी कृष्ण अग्रवाल,विक्की चौधरी,अर्पित सिंघानिया,तुषार चौधरी, नीलेश अग्रवाल, संजय नरेडी, गोपाल शर्राफ, सुनील लोहिया, अशोक पिलानिया, संतोष अग्रवाल, आयुष पोद्दार सहित सैकड़ो कि संख्या मे लोग मौजूद थे।

Share this News...