चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ और सीनी में कुड़मी समाज ने किया 6 घंटे रेल चक्का जाम, मंडल में दर्जन भर ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी, यात्री रहे परेशान

चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ में अपने तय कार्यक्रम के तहत कुड़मी समाज ने शनिवार दोपहर 11 बजे से रेल चक्का जाम दिया। बड़ी संख्या में कुड़मी समाज ने रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का किया। जाम करने वालों में महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या रही। जाम करने से पहले कुड़मी समाज के अगुआ नेता अमित महतो ने महुलडीहा मैदान में ग्राम देवता की पूजा की और उनका आशीर्वाद लिया।

इसके बाद रैली की शक्ल में महुलडीहा से सोनुआ रेलवे स्टेशन तक कुड़मी समाज के आंदोलनकारी शामिल हुए। इस दौरान पारंपरिक झंडा बैनर लेकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। सोनुआ स्टेशन पहुंचते ही कुड़मी समाज के लोगों ने पहले रेल पटरी को प्रणाम किया और उसके बाद रेल पटरी पर भारी संख्या में बैठकर रेल चक्का जाम कर दिया। इस रेल चक्का जाम से कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों में फंसी रह गई। लेकिन इस दौरान कुड़मी समाज ने मानवता का भी परिचय देते हुए आउटर में धुप में खड़ी गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस को पटरी से उठकर आगे स्टेशन की ओर जाने दिया।

वहीँ दूसरी तरफ अन्य जगहों में जाम के कारण ट्रेनें प्रभावित होने से ट्रेनों में सवार हजारों यात्री परेशान रहे। रेलवे के द्वारा कुछ ऐसे स्टेशनों में भी ट्रेनों को खड़ी कर दी गई है जहां खाने-पीने की चीज भी उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। गर्मी में ट्रेनों के अचानक थम जाने से ट्रेन के अंदर मौजूद रेल यात्री भोजन पानी के लिए काफी परेशान रहे। रेलवे के द्वारा की गई तैयारी नाकाफी साबित हुई। चक्रधरपुर में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा रेल यात्रियों को भोजन पानी उपलब्ध कराया गया। वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनवा स्टेशन में जाम के मद्देनजर भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान और जिला पुलिस के जवान तैनात रहे।

शाम तक़रीबन साढ़े चार बजे कुड़मी नेता अमित महतो के द्वारा चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी को समाज की और से एक मांग पत्र सौंपा गया. जिसमें कुड़मी समाज को एसटी का दर्जा देने कुड़माली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल करने, रेल चक्का जाम में शामिल कुड़मी समाज के लोगों पर कानूनी कार्रवाई नहीं करने और ना ही उनसे जुरमाना वसूलने की कार्रवाई करने की मांग अमित महतो द्वारा की गयी. इस मांग पत्र को लेने के बाद रेल चक्का जाम कार्यक्रम को शाम 5 बजे खत्म कर दिया गया. एसडीओ ने कहा कि कुड़मी समाज की जो भी मांग है उसे सम्बंधित विभाग और मंत्रालय को भेजा जायेगा. जहाँ उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा.

रेल चक्का जाम को संबोधित करते हुए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अमित महतो ने कहा कि कुड़मी समाज को एसटी में शामिल करने की समाज की 75 वर्ष पुरानी यह मांग है। समाज लगातार अपनी मांग को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार से गुहार लगा रही है। लेकिन उनकी मांगों पर कोई भी सरकार ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए मजबूरन उन्हें रेल पटरी पर बैठकर रेल चक्का जाम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि फिलहाल उनका यह आंदोलन सांकेतिक रहा। अगर आने वाले समय में सरकार के द्वारा कुर्मी समाज को एसटी का दर्जा नहीं दिया गया और इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो यह आंदोलन और भी वृहत पैमाने पर चलाया जाएगा।

चक्रधरपुर मंडल के सिनी-गम्हरिया रेल खंड और सोनुआ स्टेशन में आंदोलनकारियों ने रेल परिचालन पूरी तरह से ठप कर दिया था। आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने खड़गपुर, रांची और चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 12 ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया। जबकि 09 अधिक ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलायी गयी। वहीँ रेलवे ने पाँच ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेशन और शोर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया। साथ ही रेलवे 21 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों में खड़ी कर नियंत्रित किया।

इन ट्रेनों को किया गया रद:
1) 13504 हटिया-बर्धमान मेमू
2) 68019 टाटानगर-गुआ मेमू
3) 68020 गुआ-टाटानगर मेमू
4) 68004 गुआ-टाटानगर मेमू
5) 68003टाटानगर-गुआ मेमू
6) 18036 हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस
7) 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस
8) 12366 रांची-पटना एक्सप्रेस
9) 22350 रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
10) 13320 रांची-दुमका एक्सप्रेस
11) 68079 भोजुडीह-चंद्रपुरा मेमू
12) 68080 चंद्रपुरा- भोजुडीह मेमू
 
इन ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया:-

1) 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18013 आद्रा-बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस, भोजूडीह-तलगड़िया-चास-बांधडीह होकर परिवर्तित मार्ग से चली।
2) 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18613 रांची-चोपन एक्सप्रेस, रांची-लोहरदगा-टोरी होकर परिवर्तित मार्ग से चली  ।

इन ट्रेनों को शोर्ट टर्मिनेशन और शोर्ट  ओरिजिनेशन कर चलाया जा रहा

01. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 18085 खड़गपुर-रांची एक्सप्रेस, पुरुलिया में अल्पकालीन समापन किया।
02. 20 सितंबर  को शुरू होने वाली 18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, आद्रा में अल्पकालीन समापन  किया  ।
03. 63598 आसनसोल-रांची एक्सप्रेस, 20 सितंबर को कोटशिला में यात्रा समाप्त कर दी गयी।
04. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 63597 रांची-आसनसोल एक्सप्रेस की यात्रा पुरुलिया से शुरू की गयी।
05. 20 सितंबर को शुरू होने वाली 68024 पुरुलिया-झारग्राम एक्सप्रेस की यात्रा बाराभूम में अपनी यात्रा समाप्त कर दी गयी।

इन ट्रेनों को नियंत्रण कर चलाया गया:
ट्रेनों का नियंत्रण

01. 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो सील सिटी में रोक कर रखा गया ।
02. 20893 टाटानगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को मुरी में रोक कर रखा गया ।
03. 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस, सिल्ली में रोक कर रखा गया ।
04. 13352 अलप्पुज़ा-धनबाद एक्सप्रेस, रांची में रोक कर रखा गया ।
05. 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला में रोक कर रखा गया ।
06. 12859 सीएसएमटी मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।
07. 01149 भिवंडी सड़क- संकरैल गुड्स यार्ड स्पेशल यात्रा को लोटा पहाड़ में रोक कर रखा गया ।
08. 18029 एलटीटी मुंबई-शालीमार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में रोक कर रखा गया ।
09. 18190 एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस को सिनी में रोक कर रखा गया ।
10. 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को बड़ाबाम्बो  में रोक कर रखा गया ।
11. 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस को आदित्यपुर में रोक कर रखा गया ।
12. 28182 कथिहार-टाटानगर एक्सप्रेस को आदित्यपुर में रोक कर रखा गया ।
13. 08612 अजमेर-संतरागाछी स्पेशल को  सिल्ली में रोक कर रखा गया ।
14. ⁠68086 बरकाकाना-टाटानगर मेमू को लातेमदा-झिमरी सेक्शन में रोक कर रखा गया ।
15. 68035 टाटानगर-हटिया मेमू को इलू में रोक कर रखा गया ।
16. 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस को घाटशिला में रोक कर रखा गया ।
17. 20871 हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस को चाकुलिया में रोक कर रखा गया ।
18. 12871 हावड़ा-टिटलागढ़ एक्सप्रेस को झाड़ग्राम में रोक कर रखा गया ।
19. 12801 आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस को पुरुलिया में रोक कर रखा गया ।
20. 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस को पिस्का में रोक कर रखा गया ।
21. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल को गोविंदपुर रोड में रोक कर रखा गया ।

Share this News...