पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने पर सदमे में आ गए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, बोले- जैसे मई में अपमान सहना पड़ा….

एशिया कप के टी-20 मैच में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से भारतीय खिलाड़ियों के हाथ नहीं मिलाने को लेकर शुरू हुए विवाद में अब वहां के सियासतदान भी कूद पड़े हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अजीब बयानों से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजाक बनवाकर सुर्खियां बटौरने वाले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी पीड़ा जाहिर की है. उनका कहना है कि पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से हाथ न मिलाकर क्रिकेट को इस स्तर तक गिरा दिया है. ख्वाजा आसिफ मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को भी इसमें घसीट लाए और इस बहाने क्रिकेट में मिली हार की भड़ास भारत पर निकाल रहे हैं.

ख्वाजा आसिफ मई में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई लड़ाई को भी इसमें घसीट लाए और इस बहाने अपने देश की हार को लेकर भारत पर भड़ास निकाली. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में मिली हार को छिपाते हुए फिर से झूठ बोला और कहा, ‘हाल के संघर्ष में भारत को जो क्षति हुई है और अंतराष्ट्रीय स्तर पर जो अपमान सहना पड़ा है, उसकी भरपाई ऐसे घटिया और तुच्छ प्रयासों से नहीं की जा सकती.’ ख्वाजा आसिफ ने भारतीय विमानों को गिराने को लेकर भी झूठ बोला और कहा कि इस तरह के सस्ते नाटकों से चीजें ठीक नहीं होंगी.

इमरान खान के नेता का पाकिस्तानी चैनल पर निकला गुस्सा
ख्वाजा आसिफ के अलावा पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के नेता फैसल जावेद खान ने भी मैच में मिली हार को लेकर भड़ास पर निकाली है. हालांकि, वह भारत से ज्यादा अपने ही देश की हरकतों पर नाराज दिखे. फैसल जावेद ने कहा कि भारत की ओर से खेल में पॉलिटिकल इंजेक्शन शर्मनाक है. उन्होंने पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पटीवी पर गुस्सा निकाला और कहा कि भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का पूरा बयान क्यों प्रसारित किया गया.

फैसल जावेद ने कहा, ‘पीटीवी का सेंसरशिप सिर्फ पाकिस्तान के हीरो इमरान खान पर लागू होता है, पीटीवी पाकिस्तान के हक में उठने वाली आवाजों को तुरंत चुप करा देता है. फिर भी, हैरानी की बात है कि भारतीय कप्तान के पाकिस्तान विरोधी बयानों को पूरा प्रसारित किया गया, कितनी शर्मनाक बात है.’

PCB अध्यक्ष ने भी किया पोस्ट
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भी इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘खेल में राजनीति को घसीटना खेल भावना के विरुद्ध है. आशा करते हैं कि भविष्य में सभी टीमें जीत का जश्न गरिमा के साथ मनाएंगी.’

Share this News...