साहित्यिक संस्था नव पल्लव ने मनाई दिनकर जयंती

————
नवपल्लव ने कवयित्री उपासना सिन्हा के आवास पर आदित्यपुर एम आई में कल दिनकर जयंती मनाई. सुदीप्ता जेठी ने मंच संचालन किया। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचनाओं का पाठ हुआ। डॉ .अनीता निधि , उपासना सिन्हा, पुष्पा उपाध्याय,मंजू कुमारी, आलोक मंजरी डॉ .अनीता शर्मा,मिनी कुमारी ,ममता कर्ण एवं प्रणीति शरण ने दिनकर जी की रचनाओं का पाठ किया। किसी ने उनकी रचनाएं पढ़ी तो किसी ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। संस्था की अध्यक्ष माधुरी मिश्रा ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिनकर जयंती मनाने का अर्थ यह नहीं है कि हम सिर्फ उनको याद करें! बल्कि हम उनके साहित्य को पढ़ें । कुरूक्षेत्र, रश्मिरथी के अलावा भी उनका साहित्य है ,उसे पढ़ें जाने।आज कल हम साहित्यिक पत्रिका नहीं पढ़ रहें हैं।पढ़ना चाहिए।अपनी रचनाओं को पत्रिका में भेजिए।एक बार,दो बार,दस बार भेजिए।जब तक प्रकाशित नहीं होती है भेजते रहिए।जिस दिन आपकी रचना किसी भी पत्रिका में प्रकाशित हो जाती है तो समझिए कि आपकी रचना अच्छी है ,स्तरीय है।
मेहनत करते रहिए। सभी प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र एवं एक पुस्तक प्रदान किया गया।अंत में मंजू कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Share this News...