21 को निकलेगी शोभायात्रा , 19 से 21 तक विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन , कला संस्कृति की अनुठा संगम देखने को मिलेगा
झुमरी तिलैया – श्री अग्रसेन भवन में अग्रवाल समाज एवं अग्रसेन जयंती समारोह कमिटी की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से समाज के अध्यक्ष कैलाश चौधरी सचिव संजीव खेतान, जयंती संयोजक मनोज केडिया , दीपक सिंघानियॉ ,कोषाध्यक्ष प्रदीप बंसल, प्रदीप केडिया ,प्रवक्ता अरविन्द चौधरी, महिला संगठन की संयोजक शैलजा केडिया, सह संयोजक रिचा खाटुवाला मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जयंती संयोजक मनोज केडिया ने कहा कि महाराजा अग्रसेन सिद्धांत आज भी प्रासांगिक है।आज से 500 वर्ष पहले अग्रोहा में बसने वाले कोई भी व्यक्ति के यहॉ के स्थानीय निवासी 1 रूपये नगद एवं 1 ईट देते थे। उससे वो एक रूपये मे व्यवसाय शुरू करता था और 1 ईट से मकान बनाते थे । देश भर में अग्रबंधु आज भी समाज सेवा के क्षेत्र में महती भूमिका निभा रहे है। पंनशाला या पाठशाला हो या धर्मशाला सभी जगह आज भी कुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसेन एवं कुलदेवी मॉ लक्ष्मी की कृपा से सेवा भावना के जरिये कार्य कर रहे है। वहीं समाज के पदाधिकारी एवं जयंती के संयोजक ने कहा कि इस वर्ष महाराजा अग्रसेन जयंती में कला संस्कृति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा और 7 दिवसीय कार्य क्रम में महिला संगठन के द्वारा विविध कार्यक्रम किया जायेगा। इधर बैठक में 7 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत 16 से 18 सितम्बर तक झुमरी तिलैया के विश्रामबाग रोड स्थित जैनी स्पॉट एकाडमी में अग्रवाल प्रीमियम लीग एवं अग्रवाल महिला प्रीमियम लीग का आयोजन किया जायेगा। इसके परियोजना निर्देशक प्रतीक संघई ,अतुल खेतान ,मोहित संघई को बनाया गया। जबकि महिला प्रीमियम के लिए पूजा सिंघानियॉ एवं प्रगति चौधरी के नेतृत्व में टीम अपना दमखम दिखायगी।
19 को होगा कार्यक्रम का शुभारंभ 21 को निकलेगी शोभा यात्रा 22 को छात्र सम्मान एवं विजेतओं को किया जायेगा पुरस्कृत
श्री अग्रसेन भवन में 19 सितम्बर को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होगा । इसके परियोजना निर्देशक संजय खेमानी बनाये गये। उदघाटन सत्र के बाद लुडो श राजा कार्यक्रम की परियोजना निर्देशक काजल गुप्ता एवं ममता बंसल को बनाया गया। वहीं कैरम बोर्ड प्रतियोगिता के मोहक सुल्तानियॉ आयुष पोद्दार, विपुल चौधरी , ज्ञान संग्राम के लिए पूजा सिंघानियॉ नीतु बंसल सुतली रो माया जाल – के लिए कृतिका मोदी ,रेखा मोदी , आओ सगला रील बनावा – कार्यक्रम के लिए रूही अग्रवाल अंकिता चौधरी रंगीलो हुनर मंच के लिए नेहा बजाज प्रीति जगनानी तथा अंधा न तिनको को सहारा के पीडी मोहक सुल्तानियॉ आयुष पोद्दार बनाये गये है।
20 सितम्बर को चित्रा बनावा को मुकावलो – रिचा भोजनवाला सुनीता अग्रवाल रंग भरे और खुशियॉ बांटे रजनी अग्रवाल व प्रिया अग्रवाल , घुंड-घुंड एक बार मिल जासी पल्लवी सुल्तानियॉ शीतल पोद्दार , नृत्य उत्सव के लिए स्नेहा चौधरी, स्नेहा खेतान संग म्हारो गीत थारो – आशा बजाज, खुशबू केडिया अन्नु संघई, प्रगति चौधरी का नाम शामिल है।
21 को झुमरी तिलैया के भालोटिया मोहल्ला स्थित सीताराम ठाकुर बाड़ी मंदिर से शोभा यात्रा, निशान यात्रा निकाली जायेगी। इसमें महाराजा अग्रसेन एवं मॉ लक्ष्मी की जींवत झांकी के साथ अग्रवाल समाज के18 गौत्र के बच्चे शामिल होगें ।शोभा यात्रा में रामगढ के बैण्ड पार्टी एवं कोलकता के कलाकार नृत्य की प्रस्तुति भी करेंगे। इसके परियोजना निर्देशक कृतिका मोदी ,ममता नरेड़ी, संगीता सवरागी, प्रीति चौधरी, शीतल पोद्दार, सोनिका कंदोई तथा डांडिया समाज के महिलाओं के लिए परियोजना निर्देशक यश बंसल, अनुराग हिसारिया को बनाया गया। जबकि शोभा यात्रा के बाद तंबोला री झांकी की परियोजना निर्देशक श्रेया केडिया एवं सारिका लढ्ढा बनाये गये ।
22 सितम्बर को महाराजा का अग्रसेन का जन्मोत्सव को लेकर झुमरी तिलैया के झंडा चौक पर सुुबह 7 बजे स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा। इसके परियोजना निर्देशक निलेश अग्रवाल, यश बंसल, विपुल चौधरी बनाये गये । वहीं श्री अग्रसेन भवन में सुबह 09ः30 बजे पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम के लिए मंजु किशन संघई की देखरेख में आयोजित होगा। इसके बाद जन्म लेनी वाली बेटियों के लिए बेबी कीट एवं पौधे का वितरण किया जायेगा। इसकी परियोजना निर्देशक नेहा हिसारिया, शालु चौधरी बनाये गये। वहीं दोपहर में कोडरमा स्टेशन के काली मंदिर के समीप जरूरतमंदों को भोजन कराने का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके परियोजना निदेशक अरविन्द चौधरी ,संतोष लढ्ढा, संजय नरेडी, अनुराग हिसारिया, हर्षित सिंघानियॉ बनाये गये है। देर शाम को वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसकी परियोजना निर्देशक वंदना अग्रवाल, काजल गुप्ता को बनाया गया। वहीं छात्र सम्मान के परियोजनानिर्देश प्रदीप हिसारिया तथा अन्य गतिविधियों के लिए अजय अग्रवाल , राधेश्याम मोदी, संजय अग्रवाल, शैलेश दारुका को बनाया गया। सभा की मुख्य वक्ता झारखण्ड प्रदेशिक मारवाडी सम्मेलन के प्रातीय अध्यक्ष सुरेशचंद अग्रवाल एवं स्थानीय सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी को आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में समाज के युवा और व्यवसायी जो कि विभिन्न प्रदेश और देश विदेश में अपनी सेवा दे रहे हैं उसका क्लीप दिखाने का कार्य किया जायेगा।