जमशेदपुर : सरायकेला स्थित इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन महाविद्यालय में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आगाज हो गया है। हर साल 29 अगस्त को मनाया जाने वाला यह दिवस, इस बार भी महाविद्यालय में पूरे जोश और उत्साह के साथ शुरू हुआ।
समारोह की शुरुआत खेल सभा से हुई, जिसमें 37 झारखंड बटालियन एनसीसी (सोनारी, जमशेदपुर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय आहूजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कर्नल आहूजा ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया और मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कर्नल विनय आहूजा ने उन्हें देश के प्रति सजग रहने, जागरूक बनने और अनुशासित दिनचर्या अपनाने की सीख दी। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में खेल को विशेष महत्व देना चाहिए, क्योंकि यह न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास के लिए भी जरूरी है। कर्नल आहूजा ने विद्यार्थियों से एनसीसी से जुड़ने का भी आह्वान किया, जिसके बाद छात्रों में काफी उत्साह देखा गया।
सभा में कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति (सेवानिवृत्त) प्रो. (डॉ.) शुक्ला महांती ने स्वागत भाषण दिया और मेजर ध्यानचंद के जीवन पर प्रकाश डाला। संस्थान के निदेशक आरएन महांती ने भी छात्रों को संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. स्वीटी सिन्हा ने बताया कि अगले तीन दिनों तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। सभा के बाद, कॉलेज के मैदान में एक क्रिकेट मैच भी खेला गया। इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।