नई दिल्ली (रिपोर्टर): सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शानदार करने वाले सरकारी स्कूलों के छात्रों को सम्मानित किया गया है, दरअसल, द्वारका सेक्टर-10 स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में इन छात्रों को सीएस स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया.
यह कार्यक्रम सरकारी स्कूलों की पीजीटी सीएस एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया था. एसोसिएशन की चेयरपर्सन प्रीति दलाल ने जानकारी दी कि इस बार 95 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले 34 छात्रों को नकद पुरस्कार, मैडल व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है. अब यह साबित हो गया है कि मेहनत और लगन से पढऩे वाले सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से पीछे नहीं हैं.