मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं -राहुल गांधी- प्रियंका गांधी वोटर अधिकार यात्रा में हुई शामिल

 

सुपौल: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी आज बिहार में निर्वाचन आयोग द्वारा SIR के तहत 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काटे जाने के खिलाफ चल रही वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुई हैं. यह यात्रा, जिसका नेतृत्व राहुल गांधी और तेजस्वी यादव कर रहे हैं, आज अपने दसवें दिन सुपौल जिले से शुरू हुई. वोटर अधिकार यात्रा मधुबनी होते हुए दरभंगा बेस कैंप तक पहुंचेगी. प्रियंका गांधी के इस यात्रा में शामिल होने से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है. इस यात्रा में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, तेजस्वी यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेता शामिल हुए.

गुजरात से ‘वोट चोरी’ की शुरुआत- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि अमित शाह कई बार कह चुके हैं कि भाजपा सरकार 40-50 साल तक चलेगी. मैं सोचने लगा कि उन्हें कैसे पता कि वे 40-50 साल तक सत्ता में रहेंगे? यह एक अजीब बयान था. आज देश के सामने सच्चाई आ गई है कि वे (भाजपा) ‘वोट चोरी’ करते हैं. इसकी शुरुआत गुजरात से हुई, फिर 2014 में यह राष्ट्रीय स्तर पर आया और फिर दूसरे राज्यों में भी. मैं झूठ नहीं बोलता, मैं तभी कुछ कहता हूं जब मेरे पास तथ्य होते हैं.

फोटो खींचने और वीडियो बनाने के अलावा कुछ नहीं- JDU

JDU नेता संजय झा ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ पर कहा कि तेजस्वी यादव मखाना के खेत में गए हैं. उनसे पूछना चाहिए कि जब उनकी सरकार थी तब मखाना के लिए क्या किए? जीआई टैग NDA सरकार में प्रधानमंत्री मोदी ने दिया. मखाना का प्रचार दुनिया में किया. अब मखाना बोर्ड बनेगा. ये यात्रा फोटो खींचने और वीडियो बनाने के अलावा कुछ नहीं है.

इंतजार कीजिए बिहार में मतादाता जुड़ेंगे- राहुल गांधी

वोटर अधिकार यात्रा के तहत मधुबनी में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की वजह से हमलोग महाराष्ट्र में हारे. हमलोग जीत रहे थे तबी अचानक मतादाताओं की संख्या में इजाफा हुआ. यही हाल बिहार में होने वाला है. अभी 65 लाख मतदाता काटे गए हैं. आने वाले वक्त में 65 लाख मतदाता जोड़े जाएं.े

Share this News...