शास्त्रीनगर कदमा में एक शाम हनुमान जी के नाम

जमशेदपुर

एक शाम हनुमान जी के नाम बाबजटाधारी शिव हनुमान मंदिर ,ब्लॉक नम्बर 2,शास्त्रीनगर कदमा के तत्वाधान में आयोजित किया गया,इस भव्य भक्तिमय कार्यक्रम में पंडित अभिषेक पाठक एवं टीम  द्वारा संगीतमय श्री सुंदरकांड का पाठ हुआ, इस आयोजन में भारी संख्या मे लोगो ने भाग के लिया.सभी अपने घर से एक मिट्टी का दिया लेकर आए थे और उसे हनुमानजी के श्री चरणों मे अर्पित किया,,इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता में मुख्य रूप से भाजपा के प्रदेश के मंत्री  नंदजी प्रसाद ने सभी उपस्थित लोगों का आभार जताया और कहा कि ऐसे भक्तिमय कार्यक्रम भविष्य में भी होते रहेंगे.

हनुमान चालीसा के पाठ के साथ कार्यक्रम शुरु हुआ, उसके उपरांत सुन्दर कांड का पाठ किया गया.फिर सभी उपस्थित भक्तजनों ने अपने करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर हनुमानजी के श्री चरणों मे अर्पित किया, अंत में आरती हुई उसके उपरांत महाभोग वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने मे मुख्य रूप से बलबीर पाण्डे ,बिपिन सिंह ,पारस दुब, उमेश सिंह, राजेश सिंह, संदीप पांडेय, राजू सिंह, रॉकी ,रोशन,वर्मा प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Share this News...