22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक दुर्गोत्सव
जमशेदपुर, अगस्त (रिपोर्टर) : आगामी दुर्गापूजा उत्सव की तैयारियों को लेकर जमशेदपुर दुर्गापूजा केंद्रीय समिति की वार्षिक आमसभा सिदगोड़ा बिरसा मुंडा टाउन हॉल में हुई, जिसमें शहर की 317 दुर्गापूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह तथा मंच संचालन महासचिव आशुतोष सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव रामबाबू सिंह ने किया. समिति के उपाध्यक्ष गौतम प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जबकि कोषाध्यक्ष नंदजी सिंह ने आय-व्यय का विस्तृत ब्योरा रखा, जिसे चर्चा के बाद सभा ने पारित कर दिया. प्रदीप दास ने ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे आम सभा ने सर्वसम्मति से हाथ उठाकर अनुमोदित किया.
मौके पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष दुर्गोत्सव 22 सितंबर से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर को विजयदशमी के साथ संपन्न होगा. इसके लिए अगले 20 दिनों के अंदर सभी जोनल पदाधिकारियों को बैठक कराने का निर्देश दिया. मुख्य संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने आग्रह किया कि पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए.
समिति के संरक्षक ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि इस बार की ऑडिट रिपोर्ट अत्यंत व्यवस्थित और सीमित खर्च के साथ प्रस्तुत की गई है, जो प्रशंसनीय है. महासचिव आशुतोष सिंह ने बताया कि अबतक जिन समितियों की समस्याओं का आवेदन प्राप्त हुआ है, उस पर केंद्रीय समिति ने जिला प्रशासन से सहयोग मांगा है और शीघ्र ही समाधान कर दिया जाएगा. बैठक में समिति के वरीय उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह, अशोक सिन्हा, धर्मेंद्र प्रसाद, गौतम प्रसाद, परमात्मा मिश्रा, चमनदीप गिल, देवाशीष नाहा, राजेश राय, प्रेम झा, दिनेश कुमार, प्रोसेनजीत भौमिक, शंभू मुखी, नंदलाल सिंह, शिवशंकर सिंह सहित अन्य मौजूद थे.