भारत विकास परिषद की आदित्यपुर और जमशेदपुर शाखा की संयुक्त बैठक

भारत विकास परिषद की आदित्यपुर और जमशेदपुर शाखा की संयुक्त बैठक डा बाल्मीकि कुमार (क्षेत्रीय संगठन सचिव) की उपस्थिति में आज तुलसी भवन, बिष्टुपुर, में आयोजित की गई। डा कुमार ने देश के विकास में भारत विकास परिषद की भूमिका के महत्व को समझाया और यह भी बताया कि हम इसमें कैसे योगदान दे सकते हैं। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि सभी सदस्य सप्ताह में एक बार मिलें और संगठन की बेहतरी के लिए शहर के प्रबुद्ध एवं संपन्न जनों को शामिल करें। भारत विकास परिषद राष्ट्रीय स्तर की संस्था है जो संपर्क एवं सहयोग द्वारा समाज में सेवा तथा संस्कार के कार्यों में लगी रहती है ।
संतोष अग्रवाल (व्यवसायी एवं समाजसेवी) ने डा बाल्मीकि कुमार को ,  शशि शेखर मिश्रा (अध्यक्ष, आदित्यपुर शाखा) ने संतोष अग्रवाल को तथा ज्ञान शंकर सिंह (अध्यक्ष, जमशेदपुर शाखा) नेअशोक कुमार मोदी (व्यवसायी एवं समाजसेवी) को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
आदित्यपुर और जमशेदपुर शाखा आने वाले महीने में दो कार्यक्रम आयोजित करेगी, जिसे भारत को जानो क्विज़ और राष्ट्रीय सामूहिक गान प्रतियोगिता 2025 के नाम से जाना जाता है। राजेश प्रसाद सिन्हा (संयोजक – संपर्क, आदित्यपुर शाखा ) ने वर्तमान/नई पीढ़ी के बारे में अपने विचार रखे और इस बात पर जोर दिया कि इस मंच से हम भारत को जानो और राष्ट्रीय समूह गान कार्यक्रम प्रदान करके नई पीढ़ी की मदद कर सकते हैं। कार्यक्रम में अन्य कार्यक्रम जैसे वृक्षारोपण, चिकित्सा शिविर, सदस्यों की संख्या में विस्तार आदि विषयों पर चर्चा हुई । कार्यक्रम के अंत में सदस्यों ने अपनी प्रतिक्रिया साझा की और भारत विकास परिषद के विजन और मिशन को आगे ले जाने का आश्वासन दिया। बैठक में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना कुमारी (कोषाध्यक्ष, आदित्यपुर शाखा),  अनिमेष कुमार (कोषाध्यक्ष, जमशेदपुर शाखा),  देव चंद्र झा,  एस के सिंह, कामख्या प्रसाद, जवाहर लाल सिंह,  राजेश कुमार झा, श्रीमती कविता सहाय और अशोक कुमार दास उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन ब्रिगेडियर प्रदीप झा (सचिव, जमशेदपुर शाखा) ने किया. कार्यक्रम का संचालन श् राकेश सिन्हा (सचिव, भारत विकास परिषद, आदित्यपुर शाखा) ने किया।

Share this News...