जमशेदपुर : टाटा मोटर्स की जमशेदपुर प्लांट में आज शनिवार को बोनस समझौता हो गया। टाटा मोटर्स प्रबंधन एवं टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी के बीच दो दौर की वार्ता के बाद बोनस समझौता हो गया। इसके तहत स्थायी कर्मचारियों को अधिकतम 75,252 तथा औसत 50,162 रुपए कर्मचारियों को बोनस के रूप में मिलेगा। इसके अलावा सुपरनुएशन में शामिल कर्मचारियों को ₹15000 बोनस मिलेंगे। पिछले साल की अपेक्षा इस साल न्यूनतम 3000 एवं अधिकतम ₹12000 की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल बोनस अधिकतम 63000 रुपए मिले थे। इसके अलावा इस साल समझौते में शेड्यूल के हिसाब से हो रहे स्थाईकरण में 150 अस्थाई कर्मी ज्यादा स्थाई होंगे। जबकि टीएमएसटी एवं अप्रेंटिस कर बैठे सभी प्रशिक्षुओं को अक्टूबर माह से स्थाईकरण प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए 25-25 का ग्रुप बनाकर मेडिकल कराया जाएगा इसके बाद इन्हें 3 साल के डिप्लोमा के बाद स्थाईकरण पूल में डाल दिया जाएगा। इन्हें बायसिक्स में नहीं डाला जाएगा। बेना समझौता कर शाम को टाटा मोटर्स मेन गेट से निकालने के बाद यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण एवं महामंत्री आर के सिंह समेत तमाम ऑफिसबेयर्स को फूल मालाओं से लादते हुए जुलूस के रूप में यूनियन ऑफिस पहुंच रहे हैं, जहां कर्मचारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा।